Sunday, Jun 04, 2023
-->
dabboo-ratnani-2018-calendar-bold-look-these-actress-viral

डब्बू रत्नानी के लिए इन सेलेब्रिटीज ने उतारे कपड़े, देखें रिलेटेड #PICS

  • Updated on 1/20/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जानें मानें सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने न्यू ईयर-2018 कैलेंडर के लिए किसी भी हद तक जानें के लिए तैयार हैं। और उनके हद की जानें के लिए तमाम सेलेब्रिटीज उनका सपोर्ट कर रही हैं। 

 

A post shared by B-Town Villa™ (@btownvilla) on

 

A post shared by B-Town Villa™ (@btownvilla) on

इस कलेंडर के लिए कृति सेनन जहां टॉपलेस हुई हैं वहीं परिणीति चोपड़ा फर्र जैकेट में नजर आ रही हैं। लेकिन विद्या बालन ने क्लिवेज दिखाते हुए नजर आ रही हैं। 

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

वरुण धवन ने भी शर्टलेस होकर पिक शुट करवाई है। 

 

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani) on

टाइगर श्राफ ने भी वरुण को टक्कर देते नजर  आ रहे हैं। 

 

A post shared by ∆N(J)(A)L(I) (@tigerian_anji) on

आलिया भट्ट और श्रध्दा कपूर एक दूसरे को टक्कर देने के लिए बोल्ड शूट के लिए टॉपलेस नजर आ रही हैं।  

 

A post shared by Alia (@aliabhattofficials) on

 मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की तस्वीरें सबसे ज्यादा ट्रोल हो रही है। 

 

A post shared by TommyHoang (@tommyhoang__) on

बता दें कि आए दिन इस क कैलेंडर के लिए शुट की गई तस्वीरों को शेयर करते आ रहें है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। वहीं यूजर इन तस्वीरें को ट्रोल भी कर रहे हैं। इससे पहले रत्नानी ने अभिषेक बच्चन एश्वरिया रॉय बच्चन, काजोल, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी फोटोशूट कराई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.