Sunday, Jun 04, 2023
-->
dabboo ratnani share kiara advani topless photo anjsnt

Lockdown के दौरान डब्बू रतनानी ने शेयर की कियारा Topless तस्वीर,सोशल मीडिया पर हुई वायरल

  • Updated on 3/31/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में अपनी फोटोग्राफी के लिए मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हाल ही में एक तस्वीर शयेर की है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनके साथ कियारा आडवाणी भी साथ ही नजर आ रही हैं।

ऐसा क्या है इस तस्वीर में

आपको कियारा आणवाड़ी का कुछ समय वाला फोटोशूट तो याद ही होगा। जिसमे उन्होंने केले के पत्ते से अपने आपको छपा रखा था। इस फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। लेकिन उसके भी दो कारण थे। लेकिन अब डब्बू रतनानी ने कियारा के साथ उसी दौरान की एक BTS तस्वीर पोस्ट की है।जिसमें वो कियारा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


इस तस्वीर को पोस्ट करते वक्त डब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- खुद पर हमेशा विश्वास रखो। उनकी इस पोस्ट पर फैंस मेजदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। चलिए हम अब आपको उन दो कारणों से अवगत करा दें जिसने कारण कियारा का ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा...

पहले कारण की बात करें तो खुद कियारा का के कारण उनका ये फोटोशूट चर्चा में रहा क्योंकि इन सभी तस्वीरों में कियारा काफी हॉट लग रही थी।उनका ये बोल्ड फोटोशूट हर किसी को काफी पंसद आया था।

चलिए अब दूसरे कारण के बारे में  बता दें  वो थे डब्बू रतनानी। उनके इस फोटोशूट केकॉन्सेप्ट को अंतराष्ट्रीय फोटोग्राफर Marie Barsch के कॉन्सेप्ट से मिलता हुआ बताया गया था जिसके कारण डब्बू को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया और  उन्हें इस पर सफाई देनी पड़ी थी। 

कियारा आडवाणी अपकमिंग फिल्म
इन दिनों कियारा अपनी आगामी फिल्म  'शेरशाह' (Shershaah) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो हुआ था जिसमें वो अपने को स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (sidharth malhotra) के साथ थिरकते हुए नजर आईं। इस वायरल वीडियो में सिद्धार्थ -कियारा ने अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के मशहूर सॉन्ग 'अरे दीवानों मुझे पहचानो' पर साथ डांस किया। फैंस को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।

फिल्म की बात करें तो फिल्म में सिद्धार्थ जांबाज आर्मी कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म को विष्णुवर्धन ने डायरेक्ट किया है। वहीं इनके अलावा फिल्म में जावेद जाफरी (javed jaffrey), परेश रावल (paresh rawal), हिमांशु मल्होत्रा अहम रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन विष्णु वरधान कर रहे हैं और ये फिल्म 3 जुलाई 2020 को रिलीज हो जाएगी।

comments

.
.
.
.
.