Friday, Jun 02, 2023
-->
Dalai Lama congratulates PM Modi on his birthday prshnt

दलाई लामा ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी

  • Updated on 9/17/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दलाई लामा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और कोविड-19 महामारी जैसी चुनौतियों के बावजूद लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में दलाई लामा ने यह भी कहा कि दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत की सफलता न सिर्फ यहां के लोगों के लिए बल्कि समग्र रूप में दुनिया के विकास के लिए भी लाभदायक है। उन्होंने मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘आपके जन्मदिन के अवसर पर मैं हार्दिक बधाई देता हूं।

आपकी आयु लंबी हो और आप स्वस्थ जीवन जिएं।’’ उन्होंने कहा कि आप एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं जो इस देश की सबसे अधिक परवाह करता है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी जैसी चुनौतियों ने दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है। इन चुनौतियों के बावजूद आपने लोगों में जो आत्मविश्वास बढ़ाया है, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं।’’

प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर राष्ट्रपति सहित कई मंत्रियों ने दी बधाई

प्राचीन भारतीय परंपरा की बात
दलाई लामा ने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत हूं कि किसी को भी नुकसान न पहुंचाने की प्राचीन भारतीय परंपरा ‘अहिंसा’ और करुणा न सिर्फ प्रासंगिक हैं बल्कि यह आज की दुनिया में जरूरी भी हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि मानवता की व्यापक भलाई के लिए इन सिद्धांतों को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मुझे अवसर मिलता है, मैं हमेशा भारत की उसके मजबूत लोकतंत्र, धार्मिक विविधता, उल्लेखनीय सौहार्द एवं स्थिरता के लिए सराहना करता हूं।’’

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘निर्वासन में रह रहे हम तिब्बतियों के लिए भारत न केवल हमारा आध्यात्मिक आश्रय है, बल्कि 62 साल से अधिक समय से हमारा घर भी है। हमें मिले गर्मजोशीपूर्ण और उदार आतिथ्य के लिए मैं फिर से इस अवसर पर भारत सरकार और यहां लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट करता हूं।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.