Thursday, Jun 01, 2023
-->
date of next meeting of mcd house fixed for delhi mayor election aap vs bjp

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए MCD के सदन की अगली बैठक की तारीख तय!

  • Updated on 2/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार ने महापौर का चुनाव कराने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक 16 फरवरी को बुलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगम ने बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव भेजकर इस तारीख का सुझाव दिया था।

LIC के चेयरमैन एम आर कुमार जल्द ही मिलेंगे अडाणी समूह के शीर्ष प्रबंधन से 

  •  

इससे पहले दिन में सूत्रों ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने एमसीडी के सदन की 13 या 14 फरवरी को बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया था। गौरतलब है कि एमसीडी सदन अब तक तीन बार महापौर का चुनाव करने में विफल रहा है। जब-जब महापौर के चुनाव के लिए सदन की बैठक बुलाई जाती है तब-तब हंगामा होता है और कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाता है।

राहुल की टिप्पणियों को संसदीय कार्यवाही से बाहर करने पर कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष से की अपील

महापौर के चुनाव के लिए सदन की पिछली बैठक छह फरवरी को हुई थी और मनोनीत पार्षदों को मताधिकार देने को लेकर हुए हंगामे के बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रक्रिया को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। इससे पहले छह जनवरी को और फिर 24 जनवरी को सदन की बैठक को हंगामे के बाद स्थगित कर दिया गया था।

कांग्रेस का सवाल - क्या NSE और SEBI पर अडाणी समूह पर नरमी बरतने का दबाव था?

‘आप' ने अदालत की निगरानी में चुनाव कराने के लिए मंगलवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया। राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी का चुनाव पिछले साल चार दिसंबर को हुआ था और सात दिसंबर को नतीजे आए थे। ‘आप' ने 250 में से 134 वार्ड पर जीत हासिल की थी जबकि भाजपा को 104 सीट मिली थीं।

PM मोदी का डिग्री विवाद: गुजरात यूनिवर्सिटी ने हाई कोर्ट में रखा अपना पक्ष

इस बीच, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, "अगर आम आदमी पार्टी वास्तव में चुनाव की अनुमति देती है तो हम महापौर चुनाव के लिए किसी भी तारीख का स्वागत करते हैं लेकिन यह समझ से परे है कि जब मामला अदालत में लंबित है और 13 फरवरी को सुनवाई होनी है तो चुनाव के लिए कोई तारीख प्रस्तावित करने की क्या तुक है।” 

राहुल की टिप्पणियों को संसदीय कार्यवाही से बाहर करने पर कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष से की अपील

  •  
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.