Sunday, Oct 01, 2023
-->
daughters are demanding justice and pm modi is silent: congress kharge

पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं: खरगे

  • Updated on 6/2/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि महिला पहलवान न्याय मांग कर रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप हैं और यह ‘चुप्पी' उनकी नाकामी है।

खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार अपनी तथाकथित ‘मज़बूती' अपने ‘इको सिस्टम' को झूठ परोस कर ही दिखा पाती है। सच्चाई ये है कि एक महीने से मणिपुर जल रहा है, पर मोदी जी चुप हैं और शाह जी जता रहे हैं कि “सब चंगा सी” ! पदक विजेता, बेटियां महीनों से न्याय मांग रही हैं — पर मोदी जी चुप हैं।''

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का पूरा ‘इको सिस्टम' आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बचाव कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘अडाणी मामले में रोज़ाना नए तथ्य सामने आ रहे हैं, पर दिखाया ऐसे जा रहा है कि कुछ हुआ ही नहीं ! हर भारतीय जान गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी की चुप्पी ही उनकी नाकामी है!'' 

comments

.
.
.
.
.