Friday, Sep 29, 2023
-->
david dhawan birthday special news

B'day Spl: कूल डेविड धवन से खफा हैं गोविंदा, साथ में कर चुके हैं 17 सुपरहिट फिल्में

  • Updated on 8/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के एंटरटेनर फिल्ममेकर डेविड धवन (David Dhawan) आज यानि 16 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह 64 साल के हो गए हैं। डेविड का जन्म अगरतला की एक पंजाबी फैमली में हुआ था। धवन के पिता UCO बैंक में मैनेजर थे। 

डेविड धवन

आपको बता दें डेविड ने अपने करियर में जितनी फिल्में दी है वह ज्यादातर सुपरहिट हुई है। वह अपने करियर में लगभग 40 से ज्यादा फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। वह अपनी 12वीं पास करने के बाद ही मुंबई चले गए थे। वह उन्होंने एक्टिंग सीखनी शुरु की। 

डेविड धवन

एक्टिंग पूरी करने के बाद उनकी पहली फिल्म आंधिया आई थी। उसके बाद उन्होंने कॉमेडी फिल्म आंखे बनाई  जिसमें उनके साथ गोविंदा थे। यह फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। डेविड धवन की अक्सर फिल्में गोविंद के साथ हैं जिसमें 'कुली नंबर वन','हीरो नंबर वन','साजन चले ससुराल','बड़े मियां छोटे मियां','राजा बाबू','दीवाना मस्ताना','दुल्हे राजा','हसीना मान जायेगी', 'जोड़ी नंबर वन' और 'पार्टनर' जैसी फिल्में शामिल  हैं।

डेविड धवन

एक खास बात बता दें जहां डेविड गोविंदा के साथ 17 हिट फिल्में दे चुके हैं वहीं एक समय ऐसा आया कि गोविंदा ने कहा कि वह डेविड के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। बता दें पिछले कुछ समय से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

david dhawan के लिए इमेज परिणाम

इस बात का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिन पहले गोविंदा आशंका जता रहे हैं कि वह शायद आगे कभी डेविड धवन के साथ काम कर पायेंगे। उन्होंने बताया कि मैंने एक फिल्म के सिलसिले में धवन को कॅाल किया था लेकिन उनके नकारात्मक जवाब से मुझे काफी बुरा लगा। दरअसल, डेविड ने एक फिल्म बनाई, जिसका नाम है ‘चश्मे बद्दूर'। मैंने उन्हें इसका विषय सुनाया था। लेकिन उन्होंने किसी और के साथ फिल्म बनानी शुरू कर दी। जब मुझे यह पता चला तो मैं हैरान हुआ। मैंने उन्हें फोन किया और कहा, ‘डेविड मैं वाकई चाहता हूं कि हम अपनी 18वीं या 19वीं फिल्म साथ करें, लेकिन उन्होंने पलटकर कभी मुझे फोन नहीं किया।

डेविड धवन

इसके अलावा उन्होंने 'नच बलिए 3' और 'हंस बलिए' को जज भी किया था। धवन ने करुणा चोपड़ा से शादी की थी और उनके दो बेटे वरुण धवन और रोहित धवन हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.