Friday, Jun 09, 2023
-->
dcpcr-launches-ed-tech-intervention-a-educate-india-initiative

डीसीपीसीआर ने लॉन्च किया एड-टेक इंटरवेंशन : ए-एजुकेट इंडिया इनिशिएटिव

  • Updated on 8/27/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) सरकार द्वारा वित्तपोषित व संचालित  62 चाइल्ड केयर संस्थानों (सीसीआई) के लिए फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी कार्यक्रम एड-टेक इंटरवेंशन : ए-एजुकेट इंडिया इनिशिएटिव लॉन्च किया है। जिसमें 10-18 साल के बच्चों के लिए एड-टेक लाकर इन बच्चों के सीखने व समझने को विस्तार दिया जा रहा है। यह एजुकेट इंडिया पहल का हिस्सा है जो जोमेटो और अनएकेडमी द्वारा फीडिंग इंडिया द्वारा एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। जोकि 1900 के लगभग बच्चों को शैक्षिक और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने का प्रयास करती है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को महामारी के दौरान खो दिया है व समान शिक्षा अधिकारों से वंचित हैं।
लवकुश कमेटी की अपील पर पुलिस ने लाइसेंस अप्लाई की डेट बढ़ाई
मंत्री कैलाश गहलोत ने 9 सीसीआई के बच्चों को 263 टैबलेट वितरित किए
डीसीपीसीआर ने सीसीआई में बच्चों के लिए आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक परिणामों के कार्यान्वयन के लिए अपनी बाल अधिकार फैलोशिप के माध्यम से अशोका विश्वविद्यालय के साथ भागीदारी की है। यह एडटेक इंटरवेंशन मूलभूत साक्षरता कार्यक्रमों को सहायता और सक्षम करेगा जिसमें बच्चे ऐप्स, गेम और वीडियो के उपयोग के माध्यम से पढऩा और अंकगणित सीख सकते हैं। इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा 9 सरकारी सीसीआई के बच्चों को स्टेशनरी किट और सूखे मेवे के साथ 263 टैबलेट के वितरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास सचिव गरिमा गुप्ता व अशोक विश्वविद्यालय के संस्थापक और ट्रस्टी विनीत गुप्ता भी मौजूद रहे। 
इतिहास की रोचक जानकारियों को समेटे है लालकिले का विजिटर्स सेंटर
अब सीसीआई का हर बच्चा पढ़-लिख सकेगा : अनुराग कुंडू
डीसीपीसीआर के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने इस कार्यक्रम के समापन पर कहा कि पठन अभियान के शुभारंभ की अवधि 5 महीने की है और अब सीसीआई के बच्चे जो कहानियां पढ़ सकते थे उनकी संख्या बढ़कर 24 फीसदी से 47 फीसदी हो गई है। इन बच्चों को अभी टैबलेट मिलना शुरू हुआ है। मुझे विश्वास है कि साल के अंत तक सीसीआई का हर बच्चा पढ़-लिख सकेगा। आजादी के 75वें साल में यह एक छोटा सा सपना है जिसे हम हासिल करेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.