Tuesday, Mar 28, 2023
-->
dcpcr-will-survey-the-health-and-nutrition-plan-of-students-in-schools

स्कूलों में छात्रों के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी योजना का डीसीपीसीआर करेगा सर्वे

  • Updated on 7/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग(डीसीपीसीआर) राजधानी के सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा संचालित की जा रही स्वास्थ्य और पोषण योजना का सर्वे करेगा। डीसीपीसीआर की तरफ से 10 सदस्यीय टीम शुरूआत में 12 सरकारी स्कूलों का सर्वे करेगी। वह स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्रों से बातचीत कर अपनी एक रिपोर्ट तैयार करेगी।

नॉन प्लान एडमिशन : 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन शुरू

15 दिसम्बर तक चलेगा सर्वे कार्य 10 सदस्यीय टीम गठित 
यह सर्वे कार्य 15 दिसम्बर 2022 तक चलेगा। सर्वे में वीकली आयरन फॉलिक एसिड सप्लीमेंटेशन प्रोग्राम(डब्ल्यूआईएफएस) और एल्बेंडाजॉल(पेट में कीड़ों को समाप्त करने वाली दवा) को लेकर समीक्षा की जाएगी। निदेशालय ने स्कूलों के एचओएस को निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में डीसीपीसीआर टीम का पूरा सहयोग किया जाए। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.