Thursday, Sep 28, 2023
-->
dcw-notice-to-delhi-police-on-online-trolling-of-shubman-gill-s-sister

शुभमन गिल की बहन की ट्रोलिंग पर दिल्ली पुलिस को महिला आयोग का नोटिस 

  • Updated on 5/24/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली महिला आयोग ने क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने, अपशब्द कहने , बलात्कार और मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है ।

आईपीएल के आखिरी लीग मैच में गिल के शतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया । उस मैच के बाद से गिल और उसकी बहन की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार ट्रोलिंग हो रही थी।

आयोग ने नोटिस में कहा ,‘‘ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शुभमन गिल की बहन के लिये लिखी ये पोस्ट अश्लील, धमकीभरी और अपमानजनक हैं । उसे बलात्कार और मारने की भी धमकी दी जा रही है जो आपराधिक है ।''

इसमें आगे कहा गया कि यह काफी गंभीर मसला है और इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है । आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर नोटिस साझा करके दिल्ली पुलिस को 26 मई तक कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है । 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.