नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा के बीच महरौली पुरातत्व पार्क इलाके में ‘अतिक्रमण विरोधी' अभियान चलाया जिसका कई स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इस अभियान को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
अधिकारियों ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अगले महीने नौ मार्च तक जारी रहेगी। यह अभियान जी-20 बैठक से पहले की जा रही है जिसकी मेजबानी दक्षिण दिल्ली स्थित पुरातत्व पार्क में करने की योजना है।
डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ऐतिहासिक पार्क में अतिक्रमण को लेकर कई मामलों पर अदालत ने संज्ञान लिया था और कई लोगों ने गत दशकों में अनधिकृत ढांचे खड़े कर लिए और इनमें से कुछ ने तो पांच- छह मंजिला इमारतें बना ली। पिछले साल दिसंबर में ऐसे लोगों को नोटिस दिया गया था और उन्हें कार्रवाई की जानकारी के लिए नोटिस दीवार पर चस्पा किया गया था।'
डीडीए द्वारा 12 दिसंबर 2022 को जारी नोटिस जिसके मुताबिक महरौली पुरातत्व पार्क के भीतर और बाहर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन ‘मौजूदा अनधिकृत अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है जो महरौली पुरातत्व पार्क के विकास में बाधा बन रहे हैं।'
कई स्थानीय लोगों ने दावा किया कि अभियान सुबह शुरू हुआ और अंधेरिया मोड़ के नजदीक कई झुग्गियों और औलिया मस्जिद के नजदीक बनी दो और तीन मंजिला इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया। ‘आप' के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा पर ‘जहां झुग्गी वहां मकान' के अपने चुनावी वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह विधानसभा और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में हार का बदला लेने के लिए अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में तोड़फोड़ कर रहे हैं।
पाठक ने आरोप लगाया, “ मैं नहीं समझता कि यह कभी आजाद भारत में हुआ है। यह अंग्रेजों के शासन में होता था। जिन लोगों ने 1857 के विद्रोह में स्वतंत्रता सैनानियों का समर्थन किया था, उन्हें फांसी दे दी गई थी और उनके घर तोड़ दिए गए थे। भाजपा भी यही कर रही है।” उन्होंने कहा कि वह इस मामले में अदालत का रुख करेंगे।
‘आप' नेता ने कहा, “ हमारी पार्टी के विधायक नरेश यादव और सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है। हमारे पार्षद को भी हिरासत में लिया गया है। भाजपा विधानसभा और एमसीडी चुनावों में उसे नहीं चुनने के लिए लोगों से बदला ले रही है। उन्होंने मकान बनाने का वादा किया था लेकिन वे झुग्गियां तोड़ रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे।
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पलटवार करते हुए कहा कि आप नेता पाठक ‘‘झूठे राजनीतिक बयान देने और लोगों को भ्रमित करने के मामले में विशेषज्ञ'' हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए कि सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर बनाई गई इमारतों की रजिस्ट्री कैसे की गई।
कपूर ने कहा कि दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग उन लोगों को हुए नुकसान के लिए जिम्मेदार है जिनकी इमारतें ‘सरकारी जमीन' पर होने की वजह से ध्वस्त कर गईं। उन्होंने आरोप लगया कि लोगों ने फ्लैट और मकान खरीदे क्योंकि उनकी संपत्ति की रजिस्ट्री की गई और यह साबित करता है कि ‘‘ राजस्व अधिकारियों से साठ-गांठ' थी।
नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले बढ़ाई गई नई दिल्ली की सुरक्षा
ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करेगा ये कैफे, प्रचार के बाद सोशल...
5 डोर वाली महिंद्रा थार एसयूवी की लॉन्चिंग हुई पोस्टपोंड, अब अगले...
नीति आयोग की बैठक का बॉयकाट, BJP ने पूछा- मोदी विरोध में कहां तक...
Satya Prem Ki Katha का फर्स्ट सॉन्ग 'नसीब से' Out, कार्तिक-कियारा की...
Special report: आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है नया संसद भवन, जानें और...
अधिकारी ईमानदारी, मेहनत से करें काम, उन्हें कोई छू नहीं सकता: वीके...
यासीन मलिक को मृत्युदंड दिलाने के लिए एनआईए उच्च न्यायालय पहुंचा
सेवा विभाग की महिला अधिकारी ने AAP के मंत्री से जताया खतरा, मांगी...
Cannes 2023: व्हाइट परी बन Anushka ने कान्स में किया डेब्यू, खूबसूरती...