Sunday, Jun 04, 2023
-->
dda-took-out-the-plan-from-group-housing-to-industrial-plot

डीडीए ने ग्रुप हाउसिंग से लेकर औद्योगिक भूखंड तक की योजना निकाली, बिडिंग के माध्यम से होगा आवंटन

  • Updated on 9/5/2021


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। डीडीए की फ्लैट्स योजना में वंचित लोगों के लिए एक बार फिर से डीडीए ने अवसर प्रदान किया है। हालांकि इस बार केवल रिहायश के लिए नहीं बल्कि औद्योगिक, कामर्शियल तक के काम के लिए भूखंड योजना लांच की गई है। इसमें ग्रुप हाउसिंग के लिए भी भूखंड रखे गए हैं। योजना में 24 सितंबर तक शामिल हो सकते हैं। मजेदार बात यह है कि इसमें 36 रिहायशी भूखंड को फ्री होल्ड आधार पर रखा गया है। योजना में आबंटन बिडिंग के जरिये होगा। 
दरअसल पिछले दिनों डीडीए ने विभिन्न इलाकों में खाली पड़े भूखंड, दुकान आदि को लेकर सर्वे किया था। जिसके बाद भूखंड से जुड़ी योजना को लांच किया गया है। 

24 सितंबर तक इस योजना में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हो सकते हैं

डीडीए अधिकारी के अनुसार योजना में विभिन्न स्थान पर अलग-अलग श्रेणी में भूखंड शामिल किये गए हैं। इसमें दुकानें, रिहायशी भूखंड, ग्रुप हाउसिंग के लिए भूखंड के साथ ही औद्योगिक, कामर्शियल भूखंड भी शामिल किये गए हैं। पहली बार इसमें मोबाइल टॉवर के लिए भी जगह आबंटित करने का प्रावधान किया गया है। अधिकारी के अनुसार 24 सितंबर तक इस योजना में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हो सकते हैं। योजना का ड्रा बिडिंग माध्यम से 30 सितंबर तक किया जाएगा। 

यह हैं भूखंड

24 विस्तारित रिहायशी भूखंड
36 फ्री होल्ड रिहायशी भूखंड
7 ग्रुप हाउसिंग
30 औद्योगिक

56 क्योस्क
41 कामर्शियल भूखंड
25 समारोह स्थल
25 मोबाइल टॉवर
150 दुकानें
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.