Friday, Sep 29, 2023
-->
deadline-for-filing-returns-by-individual-taxpayers-for-fy-2019-20-extended-by-a-month-prsgnt

Good News- इनकम टैक्स भरने की तारीख बढ़ी, जानिए कब है लास्ट डेट...

  • Updated on 10/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र सरकार ने एक बार फिर इनकम टैक्स भरने की समय सीमा को बढ़ा दिया है। इनकम टैक्स भरने के लिए अब नई तारीख 31 दिसंबर 2020 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी के कारण और लॉकडाउन के कारण लोगों को कई तरह की दिक्क्तों को सामना करना पड़ा है। इसी को देखते सरकार ने यह फैसला लिया है।

आयकर विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, COVID-19 के कारण करदाताओं को होने वाली बाधाओं के मद्देनजर, CBDT ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विभिन्न अनुपालनों के लिए नियत तारीखों का विस्तार किया है। करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने करने की देय तिथि को 31 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

विभाग ने बताया, अंतर्राष्ट्रीय/निर्दिष्ट घरेलू लेन-देन के संबंध में रिपोर्ट देने के करने के लिए आवश्यक करदाताओं के लिए आईटीआर भरने की नियत तारीख 31 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी गई है। साथ ही, अन्य करदाताओं के लिए आईटीआर भरने की तारीख को 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ा दिया गया है।

अधिनियम के तहत विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तारीख, जिसमें टैक्स ऑडिट रिपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय/निर्दिष्ट घरेलू लेनदेन के संबंध में रिपोर्ट शामिल है, को 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ा दिया गया है।

स्व-मूल्यांकन कर के भुगतान के मामले में छोटे और मध्यम वर्ग के करदाताओं को और राहत प्रदान करते हुए, स्व-मूल्यांकन कर के भुगतान की नियत तारीखों को फिर से बढ़ा दिया गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.