Sunday, Mar 26, 2023
-->

DeafOlympics2017: मेडल जीत के लौटे खिलाड़ियों का नहीं हुआ स्वागत तो गुस्साएं प्लेयर

  • Updated on 8/1/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। बधिर ओलंपिक 2017 खेल कर लौटे भारतीय खिलाड़ियों ने दिल्ली एयरपोर्ट से घर जाने को इंकार कर दिया। उनका कहना है कि उनके स्वागत के लिए सरकार की तरफ से कोई नहीं। 

जल्द धोनी और युवराज क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, लेंगे सन्यास!

बधिर ओलंपिक 2017 के प्रोजेक्ट मैनेजर केतन शाह ने कहना है कि इसमें से कई खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है, लेकिन फिर भी खेल मंत्रालय की तरफ से कोई इनके स्वागत के लिए नहीं आया। इस बार 23वां बधिर ओलंपिक 2017 टर्की में हुआ है, जो 18 जुलाई से शुरू हुआ और 30 जुलाई को खत्म समाप्त हुआ है। बता दें कि इस बार इसमें 97 देशों ने हिस्सा लिया था।

शास्त्री ने भारतीय टीम की ट्रेनिंग शैली में अलग रंग भरा

बता दें कि बधिर ओलिंपिक में भारत ने एक स्वर्ण और 2 कांस्य सहित तीन पदक अपने नाम किया है। वीरेंद्र सिंह ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में जार्जिया के चकवेताद्जे को 18-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, अजय कुमार ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में आर्मेनिया के बबायन ए को 10-0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया, जबकि सुमित दहिया ने 97 किग्रा वर्ग में आयरलैंड के घमर पोर को 10-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.