Sunday, May 28, 2023
-->
deal-this-work-on-the-last-day-of-the-year-december-31-is-the-last-date

साल के आखिरी दिन निपटा लें ये काम, 31 दिसंबर है अंतिम तारीख

  • Updated on 12/31/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 31 दिसंबर 2019, साल का आखरी दिन है इस दिन के लिए कई ऐसे काम भी है जिसे आज ही करना जरूरी है और इसके लिए अंतिम तारीख भी आज की ही है। ये काम आज पूरा कर लें ताकि आने वाले साल की शुरूआत अच्छी हो सके। 

सफरनामा 2019: दिल्ली हाईकोर्ट के इन फैसलों से उड़ी कई बड़े नामों की नींद

एडवांस टैक्स भरने की आखरी तारीख
पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों ने अगर अभी तक एडवांस टैक्स की तीसरी किश्त नहीं भरी है तो उनके लिए अब भी एक दिन बाकी है। 

पहले एडवांस टैक्स की तीसरी किश्त देने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर थी, जिसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध प्रदर्शनों के चलते बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था। 

पूर्वोत्तर राज्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए एडवांस टैक्स की तीसरी किश्त देने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 है। 

सफरनामा 2019: UPA के लिए रहा ये साल काफी बेहतर, इन पार्टियों ने दिया साथ

फाइल कर लें आईटीआर 
31 अगस्त कर आईटीआर फाइल नहीं कर पाए हैं तो 31 दिसंबर की तारिख आपके लिए बिल्कुल सही समय है। इसमें आप एक विलंबित रिटर्न फाइल करके अफने 5000 रुपये बचा सकते है। 

आयकर कानून, 1961 की धारा 234F के मुताबिक अगर 31 दिसंबर से पहले रिटर्न भरने पर 5000 रुपये जुर्माना लगेगा और उसके बाद रिटर्न फाइळ करने पर 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। राशि कम करने के लिए आज रिटर्न भरने से जुर्माना कम होगा। 

सफरनामा 2019: लोकसभा चुनाव में हार कर भी चर्चा में रहे ये दिग्गज, बटोरीं सुर्खियां

एसबीआई का एटीएम डेबिट कार्ड
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आपका खाता है और आप बैंक का एटीएम-डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 31 दिसंबर आपके लिए बहुत जरूरी है। एसबीआई बैंक ने ट्वीट करके जनकारी गी कि ग्राहक अपने मैग्नोटिक एटीएम-डेबिट कार्ड को बदलवा लें। इसके लिए आखरी तारिख 31 दिसबंर 2019 है नया कार्ड ईएमवी चिप वाला और पिन आधारित होगा। 

अगर आपका कार्ड पुराना है तो आप नए साल से इससे पैसा नहीं निकाल पाएंगें। नय कार्ड के आवेदनकर्ता के अगर अभी तक कार्ड नहीं मिला तो वो बैंक जाकर जानकारी ले सकता है। 

सफरनामा 2019: कार्यकाल के अंतिम साल तक किन बड़े नेताओं ने छोड़ा AAP का साथ

आईटीआरप वेरिफिकेशन
अगर अभी तक आपने आयकर रिटर्न को वेरिफाई नहीं किया है तो 31 दिसंबर से पहले इसे पूरा कर लें। आयकर नियमें के मुताबिक रिटर्न वेरीफई के लिए रिटर्न फाइल करने के बाद 120 दिनों का समय दिया जाता है।

आयकर निभाग ने आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारिख को 31 जुलाई 2019 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दिया था। इस हिसाब से आईटीआर को वेरीफाई करने की आखिरी तारीख 31 दिसबंर 2019 है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.