नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज रानी अवंतीबाई लोधी की पुण्यतिथि (Queen Avantibai Lodhi's death anniversary) पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मिशन शक्ति शुरू करने का ऐलान किया। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस (Avantibai Lodhi's Sacrifice Day) पर आज यानी 20 मार्च को उनको नमन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज में रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इस मौके पर उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी मौजूद थीं।
Three PAC women battalions to be established after three women warriors who sacrificed themeslves in India's freedom struggle - Rani Avantibai Lodhi, Uda Devi & Jhalkaribai. All formailities are complete: CM Yogi Adityanath at an event on death anniversary of Rani Avantibai Lodhi pic.twitter.com/hTFAb7DzdL — ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2021
Three PAC women battalions to be established after three women warriors who sacrificed themeslves in India's freedom struggle - Rani Avantibai Lodhi, Uda Devi & Jhalkaribai. All formailities are complete: CM Yogi Adityanath at an event on death anniversary of Rani Avantibai Lodhi pic.twitter.com/hTFAb7DzdL
सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि भारत वीरों की धरती है। यहां पर महान वीरागनाओं ने भी देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा इनके बलिदान से हमको आजादी दिलाई। इन महान वीरागनाओं को हम नमन करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार मातृ शक्ति को नमन करने के साथ ही उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलंबन के लिए मिशन एक विशेष कार्यक्रम मिशन शक्ति के रूप में शुरू किया है।
बलिदान दिवस सीएम योगी ने इसी मिशन शक्ति के तहत हमने उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए हैं। जिससे कि नारी की गरिमा के सम्मान की रक्षा हर हाल में हो। इसके साथ ही वीरागनाओं के बलिदान की भी चर्चा हो। उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का आज बलिदान दिवस है। इस अवसर पर हम प्रदेश में तीन महिला पीएसी बटालियन की भी शुरुआत कर रहे हैं। यह भी इनके बलिदान के सम्मान का एक माध्यम है।
योगी से सरकार के 4 साल बता दें कि हाल ही में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए गए विकास कार्यों की रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश करते हुए कहा कि इतनी छोटी अवधि में यूपी बीमारू राज्य से देश के विकास का इंजन बन कर उभरा है। हमारा लक्ष्य राज्य को सकल घरेलू उत्पाद के स्तर पर नंबर वन बनाना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर एक विकास पुस्तिका भी जारी की।
40 लाख श्रमिकों और कामगारों को उनके गांव में रोजगार प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन की विश्व स्वास्थ्य संगठन तक ने तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान योगी सरकार अपने घर लौटे 40 लाख श्रमिकों और कामगारों को उनके गांव में रोजगार देने में कामयाब रही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण से मूलभूत ढांचे को मजबूती मिली है, इसके अलावा अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर प्रदेश में भय
मुक्त वातावरण पैदा हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में निवेश के प्रति मित्रवत 21 नई योजनाएं लागू की और निवेश मित्र पोर्टल में 227 सेवाओं को जोड़ा जा चुका है, इन प्रयासों की वजह से उत्तर प्रदेश कारोबार सुगमता के मामले में 14 में स्थान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र