Sunday, Mar 26, 2023
-->
death-threats-for-tarek-fatah-from-pak-army-after-condemns-terror-attacks-in-france-prsgnt

PAK लेखक तारेक फतेह का आरोप- इमरान के इशारे पर कत्ल की धमकी दे रही है पाकिस्तानी सेना

  • Updated on 11/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और उनकी सेना (PAK Army) पर पाकिस्तानी मूल के मशहूर लेखक तारेक फतेह (Tarek Fateh) ने गंभीर आरोप लगाए है। 

तारेक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अमेरिका में रहने वाले पाकिस्ताकनी सैन्यr अधिकारी उन्हें जान से मारने की साजिश रच रहे हैं और उन्होंने धमकी देना शुरू कर दिया है। 

तारेक ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। तारेक ने 14 लोगों की एक लिस्ट भी ट्वीट के साथ जारी की है। उन्होंने लिखा है कि इन लोगों से उन्हें जान का खतरा है।

तारेक फतह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, अमेरिका में रहने वाले ये रिटायर पाकिस्तािनी सैन्य  अधिकारी मुझ पर राजद्रोह का आरोप लगाना चाहते हैं और फांसी देना चाहते हैं। उन्होंने इसके साथ 14 लोगों के नाम वाली एक लिस्टं जारी की है। उन्होंने बताया है कि इन लोगों से उन्हें जान का खतरा है। 

विरोध प्रदर्शन से बचने के लिए इमरान खान ने लिया कोरोना का सहारा, पढ़िए नया कारनामा

बता दें, तारेक ने पिछले महीने फ्रांस में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्ताजन के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी हमला बोला था। तारेक इस्लाम को बदनाम कर रहे कट्टरपंथियों और बलूचिस्तांन में मानवाधिकार हनन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं।  

बताते चले कि तारेक फतेह का जन्म् 20 नवंबर, 1949 को पाकिस्तान में हुआ था। चूंकि वो पढ़ाई में अव्वल रहते थे इसलिए उन्हें कराची यूनिवर्सिटी बायोकेमेस्ट्री पढ़ने के लिए स्कॉ लरशिप मिला। इसी दौरान उनकी मुलाकात शिया युवती नरगिस तपाल से हुई जिनसे उन्होंेने शादी कर ली।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.