नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भले ही कमी आई है, लेकिन इससे होने वाली मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है, इस वायरस की चपेट में आकर हर दिन 4000 से ज्यादा लोग जान गंवा रहे हैं। कोरोना का कहर सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं है, इसका असर कोरोना मरीजों का दिन- रात इलाज कर रहे डॉक्टर्स पर भी पड़ा है। कोरोना से संक्रमित मरीजों को बचाने में डॉक्टरों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। डॉक्टर भारी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और कई डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज करते करते अपनी जान तक गंवा दी। हाल ही में डॉक्टरों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि देश में कोरोना के दूसरे लहर में अब तक 513 डॉक्टरों की जान जा चुकी है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि देश में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत राजधानी दिल्ली में हुई है। राजधानी में अब तक कोरोना के दूसरे लहर की चपेट में आकर 113 डॉक्टरों की जान चली गई। इसके बाद बिहार में 96 डॉक्टरों की मौत इस वायरस के कारण हुआ है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 41, राजस्थान में 39 डॉक्टरों की जान कोरोना ने ले ली। वही आंध्र प्रदेश झारखंड तेलंगाना जैसे राज्यों में 29 डॉक्टरों की मौत हुई है।
24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 8 हजार 714 नए मामले देश में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी के बाद एक बार फिर आज उछाल आया है। मंगलवार को 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 8 हजार 714 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं सोमवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख से नीचे चला गया था। इसके अलावा देश में लगातार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा चिंता का विषय बन गया है। 24 घंटों में 4159 लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गवा दी। वहीं राहत की बात है कि 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 85 लोगों ने कोरोना को हरा दिया और ठीक हो गए।
मई महीने में लगातार 13 दिन कोरोना से होने वाले मौत का आंकड़ा 4000 से ऊपर ही बना रहा। इस आकंड़े में कुछ गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन फिर से यह आंकड़ा 4000 के पार चला गया है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल समय संक्रमितों की संख्या 2.71 करोड़ पहुंच चुका है, वह इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 3.11 लाख लोगों ने अपनी जान गवा दी। जबकि इस वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 2.43 करोड़ है इसके अलावा अभी एक्टिव मामलों की संख्या 24.90 लाख है।
14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस घटा इस बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आयी है। देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से ठीक होने वालों का आकंड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इन राज्यों में कोरोना को मात देने वालों का प्रतिशत 90 या फिर इससे ज्यादा है। ऐसे में देश में एक्टिव केस की संख्या में कमी आ रही है। मंगलवार को देशभर में एक्टिव केस की संख्या में भारी गिरावट दर्ज किया गया। वहीं कल एक्टिव केस की संख्या 26 लाख हो गई, जो महीने में सबसे ज्यादा 37 लाख पर पहुंच गई थी।
दिल्ली की बात करें तो सबसे ज्यादा रिवकरी रेट वाले राज्यों में ये सबसे ऊपर है, जहां 97 प्रतिशत रिकवरी रेट है। इसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, और हरियाणा में 94 प्रतिशत रिकवरी रेट है, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंडस छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में करीब 93% के रिकवरी रेट है।
यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी खबरें...
ट्रेन हादसे से प्रभावित परिवारों को मुफ्त राशन, नौकरी देगा रिलायंस...
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपये के उपयोग को बढ़ावा दें: स्वदेशी...
बार रेस्टोरेंट में चल रहा था अश्लील डांस, रिकॉर्ड किया तो पुलिस वालों...
राहुल के आरोपों के बीच अमेरिका ने कहा- भारत एक जीवंत लोकतंत्र, जा कर...
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया बोले- नौकरी का डर मत दिखाइये
विपक्ष के सवालों के बीच ओडिशा ट्रेन दुर्घटना मामले की जांच अपने हाथ...
महंगाई और बेरोजगारी चरम पर लेकिन भाजपा 'टिफिन पर चर्चा' करा रही:...
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान' को बताया...
AAP ने भाजपा नेता विजय गोयल पर महिला से बदसलूकी का लगाया आरोप
मोदी सरकार ने कोल इंडिया में हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 4,185 करोड़ रुपये