नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। लगातार दैनिक मामलों में लगातार गिरावट आ रही है और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। ऐसे में देश अब कोरोना की दूसरी लहर से बाहर आने की राह पर है। शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1,20,529 नए मामले सामने आए, जबकि इसी दौरान 3380 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 1,97,894 लोग ठीक हुए। इसी के साथ देश में कोरोना मामले 2,86,94,879 हो गई है। वहीं 2,67,95,549 ठीक हो चुके हैं और अबतक 3,44,082 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है। लोकिन अब भी 15,55,248 एक्टिव मामले हैं।
India reports 1,20,529 new #COVID19 cases, 1,97,894 discharges, and 3,380 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry Total cases: 2,86,94,879 Total discharges: 2,67,95,549 Death toll: 3,44,082 Active cases: 15,55,248 Total vaccination: 22,78,60,317 pic.twitter.com/oF9tm1scaX — ANI (@ANI) June 5, 2021
India reports 1,20,529 new #COVID19 cases, 1,97,894 discharges, and 3,380 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry Total cases: 2,86,94,879 Total discharges: 2,67,95,549 Death toll: 3,44,082 Active cases: 15,55,248 Total vaccination: 22,78,60,317 pic.twitter.com/oF9tm1scaX
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 20,84,421 सैंपल टेस्ट किए गए इसके सथ ही कल तक कुल 36,11,74,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए कुछ राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं कुछ राज्य अभी भी पाबंदियां लगाए हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश के 377 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से भी कम हो गई है। वहीं कोरोना से रिकवरी की राष्ट्रीय दर 93 फीसदी हो गई है।
वैक्सीन का कम से कम एक डोज पाने वालों की संख्या 17.2 करोड़ वहीं दूसरी ओर नीति आयोग के डॉ. वीके पॉल ने बताया कि अवर वर्ल्ड इन डेटा के मुताबिक, भारत में वैक्सीन का कम से कम एक डोज पाने वालों की संख्या 17.2 करोड़ है। इस मामले में हम अमेरिका से आगे निकल गए हैं। इसके अलावा 60% से ज्यादा बुजुर्गों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर दौरान मरीजों के लिए ढ़ाल बनकर खड़े डॉक्टर बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने यह जानकारी दी है कि कोरोना की दूसरी लहर अब तक 624 डॉक्टरों की इस संक्रमण से मौत हो गई, जिनमें सबसे अधिक 109 डॉक्टरों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जान गंवाईं है।
दोनों फेज में 1362 डॉक्टरों की मौत आईएमए के आंकड़ों के अनुसार दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 109 , बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश 34 और तेलंगाना में 32 डॉक्टरों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा दी।
आईएमए से मिली जानकारी के अनुसार इस महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान चली गई थी और दूसरी लहर में 624 डॉक्टरों की मौत हो गई है। इस तरह से कोरोना संक्रमण की दोनों फेज में 1362 डॉक्टरों ने जान गंवाई हैं।
यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी खबरें...
Budget 2023 Live: राष्ट्रपति भवन पुहंची सीतारमण, 11 बजे पेश करेंगी आम...
वित्तमंत्री सीतारमण की बजट से जनता को राहत की उम्मीद
आर्थिक समीक्षा भारत के विकास पथ का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करती है...
राष्ट्रपति अभिभाषण 2024 के आम चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र:...
पूर्व PM मनमोहन सिंह ब्रिटेन में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर' से...
फिल्म 'पठान' की कामयाबी को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
अडाणी विवाद मामले में मुख्य आर्थिक सलाहकार का टिप्पणी से इनकार
अदाणी समूह के खिलाफ निष्पक्ष जांच को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने PM...
भारतीय कुश्ती महासंघ प्रकरण : बबीता फोगाट समिति में शामिल
केंद्र ने कोर्ट से कहा - ‘पीएम केयर्स फंड' एक सरकारी कोष नहीं है