Sunday, Mar 26, 2023
-->
deep sidhu died in road accident came in the headlines farmers movement rkdsnt

दीप सिद्धू की सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत, किसान आंदोलन में आए थे सुर्खियों में

  • Updated on 2/15/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की हरियाणा के सोनीपत में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है। दिल्ली वापसी के वक्त उनकी कार एक ट्राले से टकरा गई थी। खरखौदा पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है। कुंडली-पलवल-मानेसर मार्ग पर पिपली टोल प्लाजा के पास स्कॉर्पियो गाड़ी के ट्रक से टकराने से पंजाबी गायक की मौत हो गई। वहीं, उनकी मंगेतर रीना राय घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब सिद्धू अपनी मंगेतर के साथ पंजाब लौट रहे थे। 

पीएम की घोषणा के बावजूद वादा पूरा नहीं किया, BJP को दंडित किया जाए : संयुक्त किसान मोर्चा

पुलिस मौके पर पहुंची ने शव को खरखौदा सीएचसी में भेजा है। दीप सिद्धू कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया दिया था। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

OROP : सुप्रीम कोर्ट का सवाल- क्या केंद्र पेंशन में स्वत: वृद्धि के फैसले से पीछे हट गया है?

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.