Sunday, Jun 04, 2023
-->
deepika appeared in a semi nude photoshoot for the first time photo viral

पहली बार सेमी न्यूड फोटोशूट में नजर आईं दीपिका पादुकोण, फोटो वायरल

  • Updated on 8/9/2019

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। अपने ग्रलैमर और बिंदास एक्टिंग के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) बॉलीवुड में बखूबी जानी जाती है। दीपिका अपनी हॉटनेस और अपने स्टाइल के जरिये हमेशा से ही अपने फैंस को एंटरटेन करती आई है। वैसे तो दीपिका की हर अदा सुर्खियां बन जाती है। लेकिन इस बार दीपिका एक बार फिर से अपने चाहने वालो के लिए बेहद ही सैक्सी फोटोशूट लेकर आई हैं। 

नेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'उरी' को मिले 4 अवॉर्ड, डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर जाहिर किए इमोशन

आपको बता दें कि दीपिका ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। दीपिका ने हाल ही में अपना एक "सेमी न्यूड फोटोशूट" करवाया है। जिसमें दीपिका बेहद हॉट लग रहीं है। दीपिका पहले भी अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रह चुकी है। दीपिका का यह फोटोशूट जाने माने फैशन फोटोग्राफर "डब्बू रत्नानी" (Dabboo Ratnani) ने किया है। डब्बू ने बड़ी ही खूबसूरती से इस फोटोशूट पर काम किया है।

बता दें कि डब्बू ने फोटोशूट के बाद दीपिका की तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जिसमें डब्बू ने कैप्शन देते हुए लिखा "ग्रेस एंड ब्यूटी" (Grace and Beauty) । बता दें कि दीपिका ने यह फोटोशूट डब्बू के कैलेंडर के लिए करवाया है। दीपिका ने इस तस्वीर में काउज पर बैठकर पोज दिया है। दीपिका के फैंस उनके इस नए लुक को बखूबी पसंद कर रहे है। 

Image result for deepika padukone bold photoshoot

विक्की कौशल और आयुष्मान को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

दीपिका इससे पहले भी "वोग" (Vogue) नाम की एक मैगजीन में अपना इस तरह का फोटोशूट करा चुकी है। वोग मैगजीन के फोटोशूट के अलांवा भी दीपिका की एक बोल्ड तस्वीर "मैक्सिम" (Maxim) मैगजीन के पेज पर लगी थी। जिसमें दीपिका न्यूड नजर आ रही है। लेकिन बाद में यह पता चला कि तस्वीर फर्जी है, और यह महज एक अफवाह थी। 

deepika padukone

सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव 
आपको बता दें कि दीपिका हमेशा से ही इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रही है। फिर चाहे वो किसी पार्टी की तस्वीर हो या फिर किसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान की तस्वीर हो। दीपिका के इंस्टाग्राम पर कुल 37.8 मिलीयन फॉलोअर्स है। इसके साथ ही आए दिन दीपिका अपनी फिल्मों को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती है।  

आने वाली फिल्म के लिए है बिजी 
आपको बता दें कि दीपिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "छापक" (Chhapaak) और "83" की शूटिंग में बेहद बिजी है। जिसके चलते उन्हे दूसरे कामो के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा है। फिल्म "छापक" में फैंस को दीपिका का नया अंदाज देखने को मिलेगा। इस फिल्म में दीपिका ऐसिड से जूझती लड़की का रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन "मेधना गुलजार" (Medhana Gulzar) कर रही है। 

Image result for deepika padukone bold photoshoot

अक्षय-रणवीर को पीछे छोड़ आयुष्मान बने बेस्ट एक्टर, खुशी में कह डाली ये सारी बातें

कई सुपरहिट फिल्में भी कर चुकी है
दीपिका ने बॉलीवुड को "पद्मावती" (Padmaavat), "बाजीराव मस्तानी" (Bajirao Mastani) और "चेन्नई एक्सप्रैस" (Chennai Express) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है। जिसके बाद से वे बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी है। दीपिका को अपने फिल्मी करियर में 3 फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुके है। दीपिका ने अपनी जबर्दस्त एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में बखूबी कामयाबी हासिल की है। बता दें कि साल 2018 में दीपिका ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर "रणवीर सिंह" (Ranveer singh) से शादी कर ली है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.