Monday, Jun 05, 2023
-->
deepika padukone and prabhas will come together in vyjayanthi movies sobhnt

South और North के सुपरस्टारों का इस फिल्म में होगा मिलन, प्रभास संग दीपिका बनाएंगी इतिहास

  • Updated on 7/19/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वैजयंती फिल्म के एक ट्वीट ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है। दरअसल वैजयंती फिल्म ने घोषणा की है कि वह अपनी आने वाली फिल्म में साउथ के सुपरस्टार बाहुबली प्रभास और नार्थ की सुपस्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ लाने जा रहे हैं। इन दोनों सुपरस्टार के एक साथ आने की खबर ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनकी आने वाली फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है।  

सुशांत के लिए कंगना ने दांव पर लगाया पद्मश्री, कहा- अगर मैं झूठ बोल रही तो....

 


अश्विन नाग करेंगे डायरेक्ट
बता दें इस फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी अश्विन नाग को दी गई है। अश्विन ने आखिकी फिल्म 'महानती' को डायरेक्ट किया था। जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी। वहीं इसके अलावा यह प्रभास की 21वीं फिल्म है। इस फिल्म में दीपिका के साथ आने से दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है कि दीपिका और प्रभास किसी फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हों।  

इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें



 
चरम पर है उस्साह
इस फिल्म में दीपिका और प्रभास के एक साथ काम करने की खबर ने न केवल दर्शकों को उत्साहित किया है, बल्कि स्वयं फिल्म अभिनेताओं के साथ फिल्म के डायरेक्टर अश्विन भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बात साझा करते हुए कहा है कि 'मैं दीपिका को यह किरदार निभाता हुआ देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह कुछ ऐसा है जिसे इससे पहले किसी मेनस्ट्रीम लीड ने नहीं किया है, यह सभी के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा। दीपिका पादुकोण  और प्रभास की जोड़ी फिल्म की मुख्य हाइलाइट्स में से एक होगी और उनके बीच की कहानी, मुझे लगता है कि आने वाले कुछ वर्षों तक दर्शकों के दिलों में ताजा रहेगी।  

आप भी पा सकते हैं Netflix का 83 साल के लिए Free Subscription, करना होगा ये काम!

इतिहास भी बड़ी फिल्म होगी साबित
गौरतलब है कि प्रभास बाहुबली के बाद साउथ के टॉप अभिनेता बन कर उभरे हैं। उनके अब देश ही नहीं विदेशों में भी फैंस हैं वहीं दीपिका भी वर्तमान में नॉर्थ की फिल्हाल सबसे बड़ी अभिनेत्री हैं, राम-लीला और पद्मावत जैसी फिल्मों ने दीपिका को नई ऊचाइयों पर पहुंचाया है। ऐसे में इन दोनों की एक साथ फिल्म आने का मतलब है निश्चिततौर पर यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी।  

 

comments

.
.
.
.
.