Tuesday, May 30, 2023
-->
deepika-padukone-and-ranveer-singh-back-to-mumbai-see-photos

मस्तानी के साथ भारत लौटे बाजीराव, कुछ इस अंदाज में फैंस ने किया स्वागत

  • Updated on 11/18/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन और भवनानी परिवार की बहू दीपिका पादुकोण इटली में शादी करने के बाद अब अपने देश भारत लौट आ गई हैं। दीपवीर आज सुबह ही मुबंई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में फैंस उनका इंतजार कर रहे थे।  इस दौरान हाथों में हाथ लिए नवविवाहित जोड़े दीपवीर ने अपने सभी  प्रशंसकों का अभिवादन किया।  

फरहा खान ने दीपवीर को दिया नायाब तौहफा, देखकर इस कदर खुश हुए दीपिका-रणवीर

just married couple deepika ranveer came back india

शादी के बाद भारत लौटी ये नई जोड़ी पूरी तरह से भारतीय ड्रेस में नजर आए। रणवीर सिंह  जहां लाल और सुनहरे रंगे के रेशमी कुर्ते-पायजामे में दिखे तो वहीं दीपिका सुनहरे रंग के सूट और बनारसी दुपट्टे में नजर आईं। जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। 

सपना चौधरी ने कुछ यूं चलाए नैनों से बाण, Video देखकर रुक गई लाखों दिलों की धड़कन

just married couple deepika ranveer came back indiaआपको बता दें कि दीपिका-रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी। 14 नवंबर को उनकी शादी कोंकणी रस्मो-रिवाज से और 15 नवंबर को उत्तर भारतीय रस्मो-रिवाज से हुई। दोनों करीब 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दीपिका और रणवीर ने 21 नवंबर को बेंगलुरु और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन रखा है।

just married couple deepika ranveer came back india

हाल ही में दीपवीर की  चूड़ा सेरेमनी की भी तस्वीर सामने आई है। जिसमें ये दोनों काफी स्टनिंग लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई चूड़ा सेरेमनी की इस पहली फोटो ने काफी धमाल मचा रखा है। आपको बता दे यह तस्वीर फेमस डिजाइनर सब्यसाची ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाई थी। इस तस्वीर में रणवीर ने हरे रंग का कुर्ता वहीं अगर दीपिका के लुक की बात करें तो दीपिका ने भी हैवी वर्क के साथ गले में हैवी गोल्डन नेकलेस भी पहना था।

just married couple deepika ranveer came back india

इटली में हुई शादी की चमक मुंबई में भी काफी दिखाई दे रही है। हाल ही में दीपिका-रणवीर के मुंबई वाले घर की तस्वीर सामने आई है जिसमें  इस बंगले को दूल्हल की तरह सजाया गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.