Friday, Jun 09, 2023
-->
Deepika Padukone did sting operation on sale of acid will be surprised to see

दीपिका पादुकोण ने ‘तेजाब’ की बिक्री पर किया स्टिंग ऑपरेशन, देखकर रह जाएंगे हैरान

  • Updated on 1/16/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड  (Bollywood) अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक बार फिर चर्चा की केंद्र बन गई हैं। दीपिका ने फिल्म छपाक की टीम के साथ मिलकर एक स्टिंग ऑपरेशन किया है। इस ऑपरेशन में दीपिका व उनकी टीम ने यह पता लगाने की कोशिश की है कि देश में तेजाब खरीदने की क्या प्रक्रिया है?  दुकानदार से तेजाब लेते समय किन-किन सवालों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए इस ऑपरेशन की जानकारी दी।

B'day Spl: 3 शादियां टूटने के बाद भी कबीर बेदी ने 30 साल छोटी लड़की से की थी शादी

अपनी अधिकारों के लिए आवाज उठाएं
पादुकोण वीडियो की शुरुआत में कहतीं हैं, ‘अगर कोई आपको प्रपोज करता है और आप कहते हैं कि नहीं, जब कोई परेशान करता है और आप उसका विरोध करते हैं। तो आप पर तेजाब से हमला हो जाता है।’ अगर आप अपने अधिकारों के लिए लड़ते हैं तो अपनी आवाज उठाएं। उनका मानना है कि लोगों पर तेजाब फेंके जाने का सबसे बड़ा कारण खुद तेजाब है। उनके हिसाब से अगर ये बिकता नहीं तो फिरता नहीं।

B'day Spl: इस बात को जानकर सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां ने की थी उनकी चप्पल से पिटाई

कई एक्टर्स ने रुप बदलकर मांगा तेजाब
वीडियो में आगे दीपिका एक टैब का प्रयोग करती हैं। जिसमें वह दो कैमरामैन (cameraman) और अन्य टीम के साथ में बैठती है। वहीं दूसरी ओर कई एक्टर्स एसिड खरीदने के लिए मुंबई में कई दुकानों पर पहुंचे। कोई प्लम्बर बना, दूसरा व्यवसायी, एक छात्र, एक शराबी, एक गृहणी और एक सड़क का गुंडा बना। इन सभी घटनाक्रम को दीपिका अपनी कार से मॉनिटरिंग करती हुई नजर आ रही हैं।

बिना पूछताछ ही दुकानदार एसिड की बिक्री कर रहे हैं
दुकान के पास गए कई एक्टर्स ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे सबसे स्ट्रांग एसिड चाहते हैं जो किसी की त्वचा को जला सके। इसके जवाब में कई दुकानदारों ने खरीददार के इरादे के बारे में ज्यादा पूछताछ नहीं की, केवल एक व्यक्ति ने एसिड बेचने से पहले खरीददार का आईडी प्रूफ मांगा। एक छात्र की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने उसे बिना आईडी के देने के लिए कहा, लेकिन दुकानदार नहीं माना। कुछ दुकानदारों ने यह भी पूछा कि क्या वह इसे किसी के चेहरे पर फेंकने का इरादा रखते हैं। लेकिन फिर वो बेचने की लालच में पीछे नहीं हटे।

कबीर खान की सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' का एंथम सॉन्ग सुन कर आपके रौंगटे हो जाएंगे खड़े

एक दिन में 24 बोतल
वीडियो के अंत में दीपिका पादुकोण की मानें तो उनकी टीम ने केवल एक दिन में 24 बोतलें खरीदने में सफल हुई। यह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा एसिड की बिक्री पर सख्त नियमों का आदेश देने के बाद थी। दीपिका ने कहा, मुझे लगता है कि न केवल दुकानदार, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि यदि हम कभी किसी को अवैध रुप से एसिड खरीदते या बेचते हुए देखें तो हमें तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए।

comments

.
.
.
.
.