नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। एनसीबी ने ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह जैसी बड़ी अभिनेत्रियों से पूछताछ की है लेकिन इनमें सबसे अहम दीपिका पादुकोण हैं क्योंकि जिस वाह्टसप चैट को आधार बनाया गया उसकी शुरूआत दीपिका ने ही की थी।
दीपिका से एनसीबी पूछताछ कर रही है। इस दौरान एनसीबी ने दीपिका से चैट में मिले कोड वर्ड के बारे में पूछा जिसका जवाब दीपिका ने जब दिया तो एनसीबी के होश ही उड़ गए। एनसीबी ने अपने सवालों की शुरूआत माल है क्या से करते हुए दीपिका से पूछा कि उनकी इस भाषा में आखिर माल क्या है।
मनजिंदर सिंह का दावा- करण जौहर की शिकायत पर मुझे पाकिस्तान से मिल रही हैं ‘ठोक देने’ की धमकी
दीपिका ने कहा कि आप जिसे माल समझ रहे हैं वो माल वो माल नहीं है। हम सिगरेट को माल कहते हैं। माल सिगरेट का हमारा कोड है। इसके बाद एनसीबी ने पूछा कि फिर हैश क्या है? इस पर दीपिका ने कहा कि ये सिगरेट ही है। हम लोग हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को कहते हैं। यानी सिगरेट के अलग-अलग ब्रॉन्ड।'
इसके बाद एनसीबी ने पूछा कि ये दोनों हैश और वीड अलग-अलग ब्रॉन्ड के सिगरेट कैसे हो सकती हैं? इस पर दीपिका ने जवाब देते हुए कहा कि 'हैश हम पतली सिगरेट को और वीड मोटी सिगरेट को कहते हैं।'
कंगना के Block करने पर सोना महापात्रा ने दिया ऐसा Reaction, कहा- वो आलोचना सुनना नहीं चाहती
एनसीबी के ड्रग लेने के सवाल पर दीपिका ने कहा कि वो सिगरेट पीती हैं लेकिन ड्रग्स नहीं लेती। दीपिका ने अपने द्वारा बताए गए कोड वर्ड सही ठहराने के लिए कहा कि हम लोग इस तरह के ही कोड आपस में बातचीत के दौरान यूज़ करते हैं।
बता दें कि एनसीबी ने दावा किया है कि अभी तक 4 अभिनेत्रियों से बातचीत हुई जिनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह शामिल हैं सभी ने एक जैसे ही बयान दिए हैं। हालांकि एनसीबी ने अभी तक इनमें से किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है।
बजट 2023 - दिल्ली पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए मिला 11 हजार करोड़ से...
अडाणी के मुद्दे को संसद में संयुक्त रूप से उठाने पर विपक्षी दल सहमत
क्रिप्टो मुद्राओं के नियमन पर जी20 में नीतिगत सहमति बनाने की कोशिशः...
SAT ने सत्यम घोटाले में राजू बंधुओं पर रोक के SEBI आदेश को निरस्त...
अडाणी कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौते में संशोधन चाहता है बांग्लादेश
सुप्रीम कोर्ट ने चेताया - हमारे आदेश के बावजूद नफरती भाषणों पर कोई...
अडानी प्नकरण पर चुप भाजपा चुनावी तैयारियों में जुटी, नगालैंड में...
कानून मंत्री रीजीजू ने कोर्ट में नियुक्त न्यायाधीशों की श्रेणियों का...
मोदी सरकार ने बजट 2023 में IIM का घटाया अनुदान
अडाणी प्रकरण को लेकर CM गहलोत का तंज- कर्मचारियों को शेयर बाजार के...