Friday, Jun 09, 2023
-->
deepika padukone speaks on depresssiom in live love laugh event

‘द लिव लव लाफ’ इंवेट में पहुंची दीपिका पादुकोण, याद किए डिप्रेशन वाले दिन

  • Updated on 9/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड (Bollywood) ही नहीं हॉलीवुड (Hollywood) में भी अपनी दमदार एक्टिंग (Acting) का जलवा बिखेर चुकीं ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) ने हाल ही में अपनी जिंदगी के उन लम्हों को शेयर किया है जिन्हें वो वापस कभी जीना नहीं चाहतीं। हाल ही में दीपिका ने दिल्ली में हुए 'लिव,लव,लाफ'(Live Love Laugh) इंवेट में पहुंची थी जहां पर उन्होंने अपने उस दौर को बताया जब वह डिप्रेशन (Depression) में चली गई थीं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

सित॰ 15, 2019 को 1:47अपराह्न PDT बजे को Deepika Padukone (@deepikapadukone) द्वारा साझा की गई पोस्ट


दीपिका ने बताया, 'मेरा मानना है कि बातचीत (मानसिक स्वास्थ्य पर) शुरू हो गई है मुझे नहीं लगता है अब इसे उतना लांछन माना जाता है जितना चार साल पहले माना जाता था। लेकिन हमें इस संबंध में अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए निश्चित रूप से अभी बहुत कुछ करना होगा। मेरा मानना है कि चर्चा जारी रखनी होगी।'

रैंप पर 'डीस्को दिवाने' पर थिरकते नजर आईं दीपिका पादुकोण, Video वायरल


उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मीडिया ने कई तरह से चर्चा को शुरू करने में काफी भूमिका निभाई है, चाहे वह साक्षात्कार हो या समीक्षा व आलेख, लेकिन हमें निश्चित तौर पर अभी बहुत कुछ करना है। इसलिए हमने आज चर्चा शुरू की है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

सित॰ 15, 2019 को 1:47अपराह्न PDT बजे को Deepika Padukone (@deepikapadukone) द्वारा साझा की गई पोस्ट

फिल्म 83 में कपिल देव की पत्नि के रोल में नजर आएंगी दीपिका 
फिल्म 83 (film 83) की शूटिंग पूरी हो गई है। वहीं फिल्म को लेकर पहले ही काफी चर्चाएं हो रही है। इस फिल्म में दीपिका कपिल देव (Kapil dev) की बीवी के किरदार में नजर आने वाली हैं। ये तो आप सभी जानते हैं कि फिल्म में कपिल देव (kapil dev) का जबरदस्त रोल रणवीर सिंह (ranveer singh) निभा रहे हैं। इसी को लेकर दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह रणवीर और दीपिका शूट के दौरान रियल लाइफ को साइड रखकर अपनी एक्टिंग पर फोकस करते हैं। 

दीपिका और रणवीर से बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं अर्जुन कपूर, सोशल मीडिया पर मची हलचल

आपको बता दें कि हाल ही में हुए फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने 33 साल पूरे होने की खुशी में एक सेलिब्रेशन रखा था जिसमें उन्होंने अपने डिजाइन किए हुए कपड़ों के साथ एक फैशन शो ऑर्गेनाइज किया था। इस शो में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika padukon) शो स्टॉपर थीं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.