नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट के दोनों अवैध टावर (सियान और एपेक्स) को तोडऩे के लिए पुलिस ने एडिफिस इंजीनियरिंग को नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) दे दी है। अब एडिफिस कंपनी पलवल से विस्फोटक को ला सकेगी। इसके लिए उसे नोएडा पुलिस एस्कॉट देगी। नोएडा पुलिस ही हरियाणा के पलवल जाएगी और वहां से विस्फोटक लगाया जाएगा। ये जानकारी डीसीपी हेडक्वार्टर राम बदन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दिए गए प्रोफार्मा पर एडिफिस ने मंगलवार देररात नोएडा पुलिस को अपना जवाब दिया। जिसके बाद क्लियरेंस देते हुए उनको एनओसी जारी की गई। अब उम्मीद है कि तय तारीख 21 अगस्त को दोनों टावर विस्फोट लगा कर ध्वस्त कर दिए जायेंगे। इमारत को तोडऩे के लिए 3700 किलो विस्फोटक लाया जाना है। ये विस्फोटक प्रत्येक 15 दिनों तक पलवल से नोएडा सेक्टर-93ए लाया जाएगा। इसमें दो गाडिय़ां होंगी। एक डेटोनेटर और दूसरी विस्फोटक की। सुरक्षा के लिहाज से विस्फोटक किसी रास्ते से और कितने बजे लाया जाएगा इसे गोपनीय रखा गया है। बताया गया कि दोनों टावरों में करीब 10 हजार सुराख किए गए है। इनमें विस्फोटक भरने का काम सिर्फ दिन में किया जाएगा। शाम होने के साथ ही बचा हुआ विस्फोटक वापस पलवल भेज दिया जाएगा। से प्रक्रिया लगातार 15 दिनों तक चलेगी। इसके बाद दोनों इमारतों को सील कर दिया जाएगा।
विस्फोटक लगाने का काम शुरू होते ही पूरे एरिया को सीसीटीवी सर्विलांस मोड पर रखा जाएगा। किसी का प्रवेश बिना नोडल अधिकारी की अनुमति के नहीं होगी। आने जाने वालों का पास चेक किया जाएगा साथ ही इमारत के पास किसी को भी नहीं आने दिया जाएगा।
अडाणी मुद्दे पर ‘जवाब नहीं देने' के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्षी...
अडानी का नाम लिए बगैर PM मोदी ने कविताओं के जरिए राहुल और विपक्ष पर...
क्या ‘अच्छे दिन' आ गए और फिर ‘अमृतकाल' शुरू हो गया : तृणमूल...
अडाणी को हवाई अड्डे देने के खिलाफ नीति आयोग की अनुशंसाओं को नजरअंदाज...
पीएम मोदी के भाषण के बाद अधीर रंजन चौधरी बोले- राहुल गांधी का तीर सही...
मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत में...
चुनाव आयोग के फैसले से पहले विधायकों की अयोग्यता पर कोर्ट का फैसला आए...
राहुल गांधी बोले - पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई नहीं, अगर अडाणी मित्र...
फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी
MCD महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल सक्सेना से मांगा...