Tuesday, Sep 26, 2023
-->
defense-interceptor-missile-successfully-test-fired

रक्षा इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

  • Updated on 11/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण कदम में ओडिशा तट से द्वितीय चरण की बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा इंटरसेप्टर एडी-1 मिसाइल की पहली उड़ान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर स्थित सभी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) हथियार प्रणाली की भागीदारी के साथ एडी-1 मिसाइल का परीक्षण किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह सफल परीक्षण किया।

योगशाला कार्यक्रम : केजरीवाल की सभी योगा टीचर्स से मुलाकात, लक्ष्य निर्धारित

  •  

लम्बी दूरी की इंटरसेप्टर : मंत्रालय ने कहा कि एडी-1 एक लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल है जिसे लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के साथ-साथ विमान को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह दो चरणों वाले ठोस मोटर द्वारा संचालित है और इसे लक्ष्य तक सटीक मार्गदर्शन के लिए स्वदेश में विकसित उन्नत नियंत्रण प्रणाली, नौवहन और मार्गदर्शन एल्गोरिदम से लैस किया गया है।

राजद्रोह कानून पर रोक बरकरार, आगे भी जारी रहेगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

comments

.
.
.
.
.