नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) चकराता के दोनों ओर से जोड़ने वाली दो टनल (अंडरपास) के निर्माण के लिए नींव का पत्थर आखिर रख ही दिया गया। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टनल का वर्चुअल शिलान्यास किया। यह अंडरपास 354.45 मीटर और 407.34 मीटर लंबे होंगे। 45 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे प्रोजेक्ट के निर्माण से आईएमए प्रशासन, रक्षा मंत्रालय, स्थानीय प्रशासन के साथ ही चकराता रोड पर आईएमए की चैटवुड बिल्डिंग- खेत्रपाल सभागार के बीच गुजरने वालों को राहत मिलेगी। इस परियोजना को पूरा करने के लिए दो साल का समय रखा गया है।
इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इन अंडरपास के निर्माण से न केवल उत्तराखण्ड की जनता को, बल्कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा आने- जाने वाले यात्रियों को भी बड़ा लाभ होगा। कैडेट्स के आवागमन और ड्रिल में व्यवधान नहीं होगा। यदि पौने दो साल में अंडरपास बनकर तैयार हो गए, तो वह इसके उद्घाटन के साथ इसमें कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे। यदि संकल्प पक्का हो, तो किसी कार्य को पूर्ण करने में कठिनाई नहीं होती है।
आईएमए में शिलान्यास मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में हुआ। वर्चुअल माध्यम से सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की स्वीकृति से टनल निर्माण शुरू हो रहा है। रक्षा मंत्री से दो सुरंगों के लिए अनुरोध किया गया था। इस पर उन्होंने सहमति दी है।
उन्होंने रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। अंडरपास एक एकीकृत इकाई में आईएमए के उत्तर, मध्य और दक्षिण परिसरों को जोड़ेगा। यह परियोजना एनएच-72 पर यातायात के निर्बाध प्रवाह की भी अनुमति देगी, जो अब प्रतिष्ठित अकादमी के विभिन्न प्रशिक्षण सुविधाओं के बीच स्थानांतरित होने पर, जेंटलमैन कैडेट्स और आईएमए स्टाफ को ट्रैफिक के बीच से नहीं गुजरना होगा।
आईएमएस अंडरपास की मांग दशकों को पुरानी है। 1978 में इस परियोजना की कल्पना की गई थी। लगभग चार दशक बाद यह मूर्त रूप लेगी। यह परियोजना चकराता रोड पर ट्रैफिक सुगम बनाने और आईएम की सुरक्षा को बढ़ाने में कारगर साबित होगी।
वर्चुअल माध्यम से जनरल एमएम नरवाने, जीओसी इन-सी आर्मी ट्रेनिंग कमांड ले. जनरल राज शुक्ला, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, कमांडेंट आईएमए ले. जनरल जेएस नेगी, मेजर जनरल जगजीत सिंह मंगत, जीओसी सब एरिया मेजर जनरल आरएस ठाकुर, ब्रिगेडियर सुजीत किशोर नारायण, कर्नल नितिन थापा आदि मौजूद रहे।
मोदी सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर फैसला लेंगे किसान नेता,...
सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने ही DSP, निरीक्षक को किया गिरफ्तार
बड़े बेआबरू होकर व्हाइट हाउस से निकले ट्रंप, बाइडन के शपथ ग्रहण...
शरद पवार बोले- प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों को नजरंदाज नहीं कर...
सप्रीम कोर्ट ने ‘फर्जी’ बाबाओं के खिलाफ याचिका पर विचार से किया इनकार
वकील इंदिरा जयसिंह ने हाई कोर्ट से कहा- अमानवीय है वरवर राव की हिरासत...
टीके की बर्बादी को रोकने के लिए गैर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की...
सुप्रीम कोर्ट ने Aadhaar फैसले की समीक्षा की अपील करने वाली याचिकाओं...
किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के सीएम राष्ट्रपति से...
वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्देश, अन्य को कोर्ट से मिली ट्रांजिट अग्रिम...