Friday, Jun 02, 2023
-->
defense-minister-nirmala-sitharaman-anger-on-karnatka-minister-during-press-conference

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नाटक के मंत्री पर भड़क उठीं रक्षामंत्री, कहा...

  • Updated on 8/25/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  कर्नाटक बाढ़ से प्रभावित हुए जिले कोडागू में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त आचानक से रक्षामंत्री निर्माला सीतारमण कर्नाटक के मंत्री सा. रा. महेश पर गुस्सा हो उठीं। दरअसल हुआ यूं कि समय की कमी के चलते कॉन्फ्रेंस को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए कहा गया था जिस पर रक्षामंत्री सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि वह तयशुदा और दिए गए वक्त के मुताबिक अपना काम कर रही हैं। 

बीजेपी सांसद की कार से हुए सड़क हादसा में एक महीला का मौत

कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्माला सीतारमण बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के समूह से बातचीत कर रहीं थी, उसी  वक्त जिला प्रभारी मंत्री महेश ने उनसे कहा कि समीक्षा बैठक करने के लिए अधिकारी उनका इंतजार कर रहें है और उन सभी को पुनर्वास के काम के लिए भी रवाना होना है। उन्होंने कहा कि ऐसे में आप पहले अधिकारियों से बात कर लें, जिसके लिए सीतारमण तैयार भी हो गई। 

अपनी बात में सीतारमण ने कहा कि मैंने प्रभारी मंत्री का अनुसरण किया है। यहां केंद्रीय मंत्री, प्रभारी मंत्री का अनुसरण कर रहें हैं। अदभुत! मेरे पास आपके दिए गए एक- एक समय के हिसाब की लिस्ट है और मैं उसी के हिसाब से चल रही हूं। 

जब उनसे कहा गया कि बातचीत की रिकॉर्डिंग की जा रही है। तो दोबारा सीतारमण ने मंत्री को डांट लगाते हुए कहा कि होने दो रिकॉर्डिंग।

राहुल गांधी ने मानसून से प्रभावित केरल के लिए पीएम मोदी से लगाई गुहार

इसके बाद सीतारमण ने यह जानना चाहा कि कितने अधिकारी बाढ़ पुनर्वास कार्य में लगे हुए हैं और उन्होंने कहा कि यह बिलकुल भी नहीं चाहती कि काम किसी भी तरह से प्रभावित हो। इसके बाद मंत्री महेश ने कहा कि कोडागू के लिए केंद्र से कोष की मांग के कारण सीतारमण ने य बात कही है। जिस वक्त यह पूरा वाक्या हुआ उस वक्त जिला आयुक्त कार्यालयमें अधिकारीऔर मीडिया दोनों हो मौजूद थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.