Monday, May 29, 2023
-->
defense minister said on the action of china in ladakh indian soldiers strictly responded pragnt

लद्दाख में चीन की हरकत पर बोला रक्षा मंत्रालय, भारतीय सैनिकों ने सख्ती से दिया जवाब

  • Updated on 1/6/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रक्षा मंत्रालय ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर एक से अधिक क्षेत्रों में यथास्थिति को बलपूर्वक बदलने की चीनी सेना की 'एकतरफा एवं भड़काऊपूर्ण कार्रवाई' का 'दृढतापूर्वक' जवाब दिया गया।

पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच भारत-फ्रांस के राफेल करेंगे शक्ति प्रदर्शन

चीनी सैन्यबलों को जवाब देने के लिए भारतीय सैनिक तैयार
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय सैनिक चीनी सैन्यबलों के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए उत्साह से लबरेज है और भारतीय सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार है और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मुद्दे का समाधान करने के लिए वार्ता आगे बढ़ रही है। गलवान घाटी की झड़प का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीनी पक्ष में भी 'बहुत हताहत हुए।' गलवाल घाटी में 15 जून को दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हो गई थी जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गये थे।

LAC विवाद के बीच बोले रक्षा मंत्री- ‘संघर्ष नहीं, शांति चाहते हैं, आत्मसम्मान का नुकसान बर्दाश्त नही

रक्षा मंत्रालय ने कहा ये
रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक से अधिक क्षेत्रों में यथास्थिति को बलपूर्वक बदलने की चीनियों की एकतरफा एवं भड़काऊपूर्ण कार्रवाई का दृढतापूर्वक एवं स्थिति को बिना बिगाड़ने वाले तरीके से जवाब दिया गया और पूर्वी लद्दाख में हमारे दावे की गरिमा सुनिश्चित की गई।' उसने कहा, 'भारतीय सेना ने दोनों देशों के बीच के सभी नियमों एवं संधियों का पालन किया जबकि पीएलए ने अपरंपरागत हथियारों का उपयेाग करके तथा भारी संख्या में सैनिकों का जमावड़ा लगा कर स्थिति बिगाड़ी।'

चीन से गतिरोध पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले- भारत की ली जा रही है परीक्षा

बॉर्डर पर रिश्ते तनाव-पूर्ण
भारत और चीन आठ महीने से पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद में उलझे हैं और उससे उनके रिश्ते बहुत तनावपूर्ण हो गए हैं। दोनों पक्षों ने इस विवाद के समाधान के लिए कई दौर की कूटनीतिक और सैन्य वार्ता की लेकिन अब तक बात नहीं बन पायी है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वायुसेना की मदद से भारतीय सेना ने बहुत कम समय से सैनिकों की तैनाती की और बंदूक, टैंक, हथियार, राशन आदि वहां पहुंचाए।

अमेरिका आयोग ने चीन को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया- गलवान की बनाई थी योजना

15 जून की घटना को लेकर कहा गया ये
पंद्रह जून की घटना के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है, 'गलवान घाटी में एक बड़ी झड़प में 20 बहादुर भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और पीएएल को हमारे क्षेत्र में घुसने से रोका। चीनियों को भी बड़ा नुकसान हुआ था।' रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा और वास्तवित नियंत्रण रेखा पर दुश्मनों का दृढतापूर्वक मुकाबला किया और उसने लगातार आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए।  

ICMR के पूर्व चीफ ने कोरोना वैक्सीन में 'सुअर के मांस' और नपुंसकता पर दिया ये बड़ा बयान

राजनाथ सिंह ने दुश्मनों को चेताया
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) हैदराबाद के डुंडीगल में एयरफोर्स के एक कार्यक्रम में सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चीन पर निशाना साधा था। चीन से सीमा विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि किसी भी स्थिति में देश के आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।

भारतीय वायुसेना के लिए 56 विमान खरीदने की तैयारी शुरू, 2.5 अरब डॉलर का होगा सौदा

कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड का लिया जायजा
राजनाथ सिंह ने हैदराबाद के डुंडीगल में एयर फोर्स अकादमी में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड का जायजा लिया और कहा था कि अब आप जिस संगठन के अंग हैं, उसका एक गौरवशाली इतिहास रहा है। देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए भारतीय वायुसेना ने जरूरत पड़ने पर, दुश्मनों के हौसले पस्त करने वाले शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया है।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.