Saturday, Sep 23, 2023
-->
dehradun: jcb rains at gangster atiq ahmed''''s house, demolished

देहरादूनः गैंगस्टर अतीक अहमद के घर में बरसी जेसीबी, किया ध्वस्त

  • Updated on 6/3/2023

देहरादून/ खुर्रम शम्सी। देहरादून के तूंतोवाला पटेलनगर के रहने वाले अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पिछले साल अतीक अहमद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके खिलाफ जमीनी धोखाधड़ी के कई केस दर्ज है ।अतीक अहमद के फरार होने के बाद 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। वसंत विहार पुलिस को पता चला था कि झांझरा में किराए का मकान लेकर अतीक अहमद रह रहा है। बीती पांच मई को  पुलिस ने दबिश देकर इसकी गिरफ्तारी की थी।

जानकारी मिली थी कि अतीक अहमद ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान बनवाया हुआ है ।एसएसपी ने गिरफ्तारी के बाद दावा किया था कि अतीक अहमद के सरकारी जमीन पर बने अवैध घर को पर जल्द बुलडोजर चलाया जाएगा।

गिरफ्तारी के बाद आखिरकार पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई पूरी की शनिवार को पुलिस प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर अतीक अहमद के अवैध मकान पर पहुंची और जेसीबी से मकान को ध्वस्त करना शुरू किया गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.