Saturday, Sep 23, 2023
-->
dehradun-police-organised-self-defence-summer-camp

दून पुलिस का सेल्फ डिफेंस समर कैंप 15 मई से, महिलाएं और बच्चे बनेंगे आत्मनिर्भर

  • Updated on 5/13/2018

देहरादून: महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों से महिलाओं को सुरक्षित व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दून पुलिस सेल्फ डिफेन्स समर कैम्प आयोजित करने जा रही है। कैम्प निशुल्क होगा। कैम्प में देहरादून के 25 स्कूलों की छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। कैम्प के लिए रजिस्ट्रेशन पुलिस लाइन में होगा। प्रतिभागी की उम्र 12 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती कुमार ने बताया कि नारी सशक्तिकरण/आत्मरक्षा के लिए निःशुल्क सैल्फ डिफेन्स  पुलिस लाईन में 15 मई से 15 जून तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें देहरादून शहर के विभिन्न स्कूलों की छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। कैम्प में न सिर्फ स्कूली बच्चे बल्कि महिलायें भी सैल्फ डिफेन्स समर कैम्प में भाग ले सकती हैं। 

कैंप में पुलिस के प्रशिक्षित ट्रेनर और उनकी टीम महिलाओं व बच्चों को आत्मरक्षा के लिए जुडो व ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देगी।  जाएगा। ताइक्वांडो का प्रशिक्षण भूपेंद्र सिंह व उनकी 08 सदस्यीय टीम और जुडो का प्रशिक्षण किरण नेगी और उनकी 05 सदस्यीय टीम देगी। उन्होंने बताया कि जुडो सुबह छह से आठ बजे और ताइक्वांडो का प्रशिक्षण शाम पांच से सात बजे तक होगा।   

गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल चल यात्रा व्यवस्थाओं का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए सुझाव

यह स्कूल करेंगे प्रतिभाग स्कूल 
सांईग्रेस एकेडमी रायपुर, ओलम्पस हाईस्कूल माजरा पटेलनगर, मोहनराय अकादमी आईएसबीटी, सेंट थॉमस स्कूल, दर्शन लाल चौक, जसवन्त मॉडर्न स्कूल, राजपुर रोड दिलाराम चौक, समरवैली स्कूल फव्वारा चौक, एसपीएनपी गर्ल्स इण्टर कॉलेज रेसकोर्स, एसजीआरआर रेसकोर्स,  गाँधी इण्टर कालेज, द्रोणा इन्टरनेशनल स्कूल डालनवाला, हैरीटेज स्कूल, एमकेपी चौक, सीनियर दून इन्टरनेशनल स्कूल डालनवाला, ब्राईटलैण्ड स्कूल डालनवाला, स्कौलर होम स्कूल राजपुर रोड़, कान्वेन्ट एण्ड जीजस मैरी नियर परेड़ ग्राउण्ड, सेन्ट जोजफ एकेडमी राजपुर रोड, चिल्ड्रन एकेडमी चकराता रोड़, ब्रुकलिन स्कूल कर्जन रोड़, कारमन स्कूल डालनवाला, दून कैम्ब्रिज स्कूल रेसकोर्स, पाईन हॉल स्कूल, ज्ञानन्दा फोर गर्ल्स स्कूल सुभाष रोड़, जीजीआईसी राजपुर रोड़, एसडीआईसी बन्नू स्कूल रेसकोर्स और एमकेपी कॉलेज।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.