Saturday, Sep 23, 2023
-->
Delhi AAP government sends red light on vehicle off campaign file to LG again

केजरीवाल सरकार ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान की फाइल फिर LG को भेजी

  • Updated on 10/31/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ  अभियान की फाइल दोबारा उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना को भेजी है। सरकार ने उपराज्यपाल को कई सबूत भी भेजे हैं। जिसमें कहा गया है कि ऐसे अभियान भारत के 40 शहरों में चलाए गए हैं। इसके अलावा अमेरिका और लंदन भी शामिल हैं। 

राजद्रोह कानून पर रोक बरकरार, आगे भी जारी रहेगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

  •  

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सीआरआरआई के मुताबिक  केवल 20 फीसदी लोग लालबत्ती पर अपनी गाड़ी बंद करते हैं। इस अभियान से 80 फीसदी लोग लालबत्ती पर अपनी गाड़ी बंद कर देते हैं। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए उपराज्यपाल तत्काल  रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान की अनुमति दें। उन्होंने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए हर स्तर पर पहल करना सबकी जिम्मेदारी है। 

मोरबी पुल हादसे को लेकर पीएम मोदी के छलके आंसू

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पीसीआरए और पेट्रोलियम संरक्षण साझेदारी के तहत भीकाजी कामा रेडलाइट पर भी एक अध्ययन किया गया। वहां पर बिना अभियान के जब सर्वे हुआ तो 20 प्रतिशत लोग रेलाइट पर अपना इंजन बंद कर देते थे। जबकि 80 प्रतिशत लोग अपने वाहन का इंजन बंद नहीं करते थे। ऐसे में वहां पर प्लेकार्ड वालंटियरों ने अभियान शुरू किया। अभियान के बाद जब सर्वे किया गया तो पाया गया कि 62.33 प्रतिशत लोगों ने अपनी गाड़ी का इंजन बंद करना शुरू कर दिया है। 

गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटा, 132 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान का असर लोगों पर पड़ता है। इसीलिए हमने पिछले 2 सालों में इस अभियान को चलाया है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस बार अभियान को रोका गया। इस बार हमने इन सारे तथ्यों के साथ फाइल फिर एलजी के पास भेजी है। उम्मीद है कि इस बार वे इसकी अनुमति दे देंगे। शहर भर में अभियान के तहत 100 व्यस्त चौराहों पर रेड लाइट होने पर वाहन को बंद करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 2,500 सिविल डिफेंस वालंटियर्स को तैनात किया जाता है। इससे वाहनों के प्रदूषण को 15.20 फीसदी तक कम किया जा सकता है।

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने यमुना के पानी में किया स्नान

 

comments

.
.
.
.
.