Wednesday, Mar 22, 2023
-->
delhi-aap-government-will-make-five-markets-world-class-cm-kejriwal

केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली की AAP सरकार 5 बाजारों को बनाएगी ‘विश्व स्तरीय’

  • Updated on 6/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कीॢत नगर बाजार को ‘‘विश्व स्तरीय’’ बनाने के लिए उनका पुनर्विकास करेगी। यह अधिक नौकरियां पैदा करने के लिए ‘रोजगार बजट’ में की गयी घोषणा के अनुरूप उठाया गया कदम है।  

अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट से भी मिली राहत, CPIM की याचिका खारिज

 केजरवील ने चयनित बाजारों को सूचीबद्ध करते हुए कहा, ‘‘हमने पहले चरण में पांच बाजारों के नाम तय किए हैं, जिन्हें पुर्निवकसित किया जाना है। हमने उनकी यूएसपी भी सूचीबद्ध की है। उदाहरण के लिए कमला नगर युवाओं के घूमने-फिरने का क्षेत्र है, खारी बावली को सबसे अच्छे मसालों के लिए जाना जाता है।’’     

BJP से विधानसभा चुनाव में निपटने के लिए AAP ने किया गुजरात इकाई का पुनर्गठन

उन्होंने कहा कि पुर्निवकास योजना को अंतिम रूप देने के लिए एक डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।      दिल्ली सरकार की परियोजना के तहत बाजारों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और नागरिक सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी ताकि वहां आने वाले लोगों की संख्या के साथ ही कारोबार भी बढ़े। 

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता ने की पहल, कांग्रेस बोली- मतभेदों से ऊपर उठने का समय

comments

.
.
.
.
.