नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को निर्माण क्षेत्र के पंजीकृत कामगारों को सार्वजनिक बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। सरकार के इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी में 10 लाख से अधिक श्रमिकों को लाभ होगा। दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योजना के शुभारंभ की घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जिनके पास श्रम विभाग का कार्यभार भी है, ने निर्माण क्षेत्र के 100 कामगारों को निशुल्क बस पास वितरित किए।
OROP देने से इनकार के बाद, मोदी सरकार ‘आल रैंक, नो पेंशन’ नीति अपना रही है: कांग्रेस
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में दस लाख कामगार पंजीकृत हैं। पिछले एक वर्ष में केजरीवाल सरकार ने दस लाख पंजीकृत कामगारों (विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं) को 600 करोड़ रुपये दिए हैं,जो पूरे देश में अब तक कामगारों में बांटी गई सबसे बड़ी राशि है।’’ उप मुख्यमंत्री ने कामगारों से कहा कि बस पास मिलने से उनका आने-जाने का खर्च बच जाएगा और उस धन को वे अपने परिवार पर खर्च करें, कहीं और बर्बाद नहीं करे। निर्माण क्षेत्र के कामगारों में राजमिस्त्री, पेंटर, वेल्डर, बढ़ई और क्रेन संचालक, बिजलीकर्मी, बेलदार आदि शामिल हैं।
वैश्विक संकट से आगे भी बना रह सकता है महंगाई का दबाव : रिजर्व बैंक
सिसोदिया ने कुछ लाभार्थियों से बातचीत की, जिन्होंने उन्हें बताया कि वे अपने कार्यस्थलों की यात्रा पर प्रति माह हकाारों रुपये खर्च करते थे। निर्माण क्षेत्र के कामगारों को अब कार्यालयों के चक्कर लगाने या बस पास के लिए कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी और वे दिल्ली परिवहन निगम की वेबसाइट या निर्माण बोर्ड के 34 पंजीकरण केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
EDMC स्कूल की कक्षा में घुसकर अजनबी ने किया यौन उत्पीड़न, महिला आयोग का नोटिस
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि योजना के तहत, दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकृत सभी कामगारों को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में यात्रा करने के लिए मुफ्त पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं के बाद अब निर्माण क्षेत्र के कामगारों को भी सार्वजनिक बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि इससे निर्माण क्षेत्र से जुड़े कामगारों को प्रति माह 1,500-2,000 रुपये बचाने में मदद मिलेगी और वे अपने परिवारों का बेहतर सहयोग कर पाएंगे।
LIC के IPO का पहला दिन, पॉलिसीधारकों का हिस्सा 1.9 गुना भरा
'बिग बैंग थ्योरी' में Madhuri Dixit के लिए बोला गया अपमानजनक शब्द,...
Bday Spl: फिल्मों में आने से पहले Chitrangada Singh ने की थी शादी, इस...
विपक्षी दलों ने मिलकर काम करने का लिया संकल्प, अडाणी मामले पर JPC की...
कोयला ब्लॉक के सातवें दौर की नीलामी बुधवार को शुरू करेगी मोदी सरकार
'अग्निपथ' योजना पर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका पर...
अडाणी ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का मिला अल्टीमेटम
ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति मुर्मू से संविधान की रक्षा करने की लगाई...
तेजस्वी यादव पिता बने, राजद में जश्न का माहौल, केजरीवाल ने भी दी बधाई
बिल्कीस बानो मामला : दोषियों की सजा माफी के खिलाफ याचिका पर केंद्र,...