Saturday, Jun 03, 2023
-->
delhi-aiims-25-year-old-doctor-died-due-to-corona-infection-kmbsnt

दिल्ली: AIIMS के 25 साल के डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत

  • Updated on 9/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली में स्थित देश के सबसे बडे़ सरकारी अस्पताल एम्स (AIIMS) में महज 25 साल के युवा डॉक्टर की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण मौत हो गई। पिछले डेढ़ माह से बीमार चल रहे हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले डॉक्टर विशाल सोलंकी ने सोमवार को आखिरी सांस ली। 

डॉक्टर विशाल 5 महीने से कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान वो खुद कोरोना संक्रमित हो गए। संक्रमण के कारण उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी। वो पिछले एक महीने से वेंटिलेटर पर थे। उनकी जान बचाने की सारी कोशिशें नाकामयाब रही। 

दुनिया में सबसे अधिक कोरोना टेस्ट हो रहे दिल्ली में- CM केजरीवाल

परीक्षा में प्रथम आए थे डॉक्टर विशाल
विशाल के दोस्तों को उनके जाने का बहुत दुख है। उन्होंने कहा कि विशाल बहुत प्रतिभावान थे और उन्होंने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था। जब तक वो कोरोना संक्रमित नहीं हुए थे तब तक वो कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगे रहे। लेकिन खुद संक्रमित होने के बाद से उनकी हालत बिगड़ती चली गई। उनको बचाने की डॉक्टरों की कोई कोशिश सफल नहीं हो सकी। 

सिसोदिया समेत AAP के ये 4 विधायक कोरोना संक्रमित, एक MLA को दूसरी बार हुआ संक्रमण

दिल्ली में अब तक 27 स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना से मौत 
डॉक्टर विशाल से पहले डॉक्टर जोगिंदर भी कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। उनकी उम्र भी बहुत कम थी।  गंगा राम अस्पताल में उनका निधन हुआ था। इस तरह से युवाओं की कोरोना से जान जाना खतरनाक है। दिल्ली में अब तक 27 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। इनसे 6 डॉक्टर भी शामिल हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.