Tuesday, Oct 03, 2023
-->
delhi-ankit-saxena-honour-killing

दिल्ली: अंकित की सरेराह हुई गला रेत कर हत्या, जानिए घटना से जुड़ी 10 बातें

  • Updated on 2/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ख्याला इलाके का रघुबीर नगर इलाके में रविवार रात 23 वर्षीय अंकित सक्सेना की उसकी प्रेमिका सलीमा के पिता अकबर अली, मां शहनाज, मामा मो. सलीम और 16 वर्षीय नाबालिग भाई ने बड़ी बेरहमी से पिटाई के बाद मीट काटने वाले चापड़ से गला रेत हत्या कर दी थी। 

अंकित सक्सेना की निर्मम हत्या के चार दिनों बाद भी रघुबीर नगर इलाके में पहुंचने के साथ ही उस दहशत भरे तनाव को महसूस किया जा सकता है, जो कि वहां रहने वाले निवासियों और इस निर्मम हत्या के मूक दर्शक बन गवाह रहे लोगों के चेहरे पर देखा जा सकता है। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस भी इस मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाह रही है। यही कारण है कि चौथे दिन भी इलाके में दिए गए सुरक्षा इंतजामों में कोई कमी नहीं की है। जानिए मामलें से जुड़ी 10 बड़ी बातें: 

  • अंकित की हत्या की वजह पुलिस के मुताबिक लड़की शहजादी के परिवार ने दोनों के रिश्ते से इंकार कर दिया। क्योंकि दोनों ही अलग समुदाय से थे। 
  • अंकित की हत्या के बाद लड़की के छोटे भाई के अलावा चार और लोगों को पकड़ा गया।
  • एक अखबार के मुताबिक अंकित और लड़की के बीच हुए मैसेज को लड़की के छोटे भाई ने पकड़ा जिसके बाद अंकित और लड़की के परिवार के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद परिवार ने लड़की को घर में बंद कर दिया। 
  • वहीं पुलिस ने लड़की के परिवार में माता-पिता, चाचा को कस्टडी में भेज दिया है। वहीं छोटे भाई को जुवैनाइल कस्टडी में भेजा है। 
  • सलीमा ने भी हिम्मत दिखाते हुए लोगों और पुलिस के सामने आ अंकित से अपने प्रेम संबंधों के बारे में खुल कर बोला था। साथ ही पुलिस में अपने परिवार वालों के खिलाफ अंकित की हत्या करने और उनसे खुद की जान को खतरा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने सलीमा को नारी निकेतन भेज दिया था। 
  • तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अंकित की प्रेमिका सलीमा की छोटी बहन और मौसी, जो कि उसी घर में रहती थी को पूरी सुरक्षा में दिल्ली से बाहर भेज दिया है। 
  • वहीं दिल्ली पुलिस और पेरा मिलेट्री फोर्सेस ने ख्याला एरिया में कड़ी नजर रखी है जिससे मामलें को लेकर किसी तरह का तनाव ना हो। 
  • वहीं इसी बीच अंकित के दोस्त का कहना है कि इसमें किसी भी तरह का कोई सांम्प्रदायिक मामला नही है।
  • शनिवार को अंतिम संस्कार के बाद उसके पिता यशपाल सक्सेना अपने इकलौते बेटे अंकित की अस्थियों को लेकर गंगा में विसर्जित करने के लिए रविवार को हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। 
  • अंकित की मां कमलेश इकलौटे बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उनकी तबियत इतनी बिगड़ गई है कि उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.