Saturday, Jun 03, 2023
-->
delhi assembly elections 2020 jdu bjp alliance pawan kumar verma

दिल्ली चुनाव: BJP-JDU गठबंधन पर छाया CAA का साया, जदयू नेताओं के निशाने पर नीतीश कुमार

  • Updated on 1/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के गठबंध को लकेर जेडीयू की ओर से विरोध के स्वर उठने लगे हैं। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर बीजेपी-जेडीयू में पहले से ही चल रहे विवाद पर जेडीयू के प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा ने एक पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे। 

पवन वर्मा ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि साल 2017 में नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी-मोदी लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर रहे हैं। फिर अब क्यों नीतीश कुमार ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया है? वर्मा का कहना है कि इस दोगुलेपन के चलते पार्टी के कई विधायक उनका साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के इस व्यवहार के चलते पार्टी के लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। 

दिल्ली चुनाव: BSP उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी मायावती, होंगी तीन रैलियां

नीतीश कुमार को लिखा पत्र
वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि मैंने आज एक पत्र नीतीश कुमार को लिखा है और उनसे पूछा है कि दिल्ली चुनाव के लिए जदयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन कैसे किया? बीजेपी और विभाजनकारी सीएए-एनपीआर-एनआरसी विरोध पर अपने विचार स्पष्ट करें। वर्मा का कहना है कि ये पहली बार है जब पार्टी ने बिहार के बाहर बीजेपी के साथ इस प्रकार से गठबंधन किया है। मैं नीतीश कुमार के इस फैसले से आहत हूं और इस पर आपकी सफाई मांगता हूं। 

नामांकन के आखिरी दिन परिवार संग पर्चा भरने पहुंचे CM केजरीवाल

BJP-RSS का कई मुद्दों पर JDU करती है विरोध
उनका कहना है कि कई मुद्दों पर बीजेपी और आरएसएस का विरोध करने नीतीश कुमार ने आखिर कैसे बीजेपी के साथ देशव्यापी गठबंधन कर लिया है। बता दें कि वैचारिक रूप से विरोध के बाद बी लोकसभा में जेडीयू ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था। हालांकि, इसके बाद पार्टी लोक इस कानून का लगातार विरोध करते रहे। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विवाद के चलते इस बार बीजेपी ने अकाली दल के एक भी नेता को उम्मीदवार नहीं बनाया है। 

दिल्ली चुनाव: CM केजरीवाल के खिलाफ BJP उम्मीदवार बदलने की अटकलें रहीं तेज

बीजेपी 3 सीटें JDU को दी
वहीं अब दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए जेडीयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया। बीजेपी ने दिल्ली में 3 विधानसभा सीटें जेडीयू को दी हैं, वहीं एक सीट लोजपा को दी है। दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं। वहीं 11 फरवरी को इस चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.