नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) नजदीक है ऐसे में सभी पार्टियों में रैली और सभाओं का सिलसिला जोर पकड़ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज दिल्ली में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) भी दो रैलियां करने वाले हैं।
इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwa) भी राजधानी में रोड शो करने वाले हैं।
Union Home Minister & BJP leader Amit Shah to hold three public rallies in Delhi today. #DelhiElections2020 (file pic) pic.twitter.com/iDlmU6IcTN — ANI (@ANI) January 24, 2020
Union Home Minister & BJP leader Amit Shah to hold three public rallies in Delhi today. #DelhiElections2020 (file pic) pic.twitter.com/iDlmU6IcTN
कल मटियाला विधानसभा क्षेत्र में अमित शाह ने जनसभा को किया था संबोधित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल मटियाला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में आप व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने सीएए, अनुच्छेद 370, जेएनयू मामला, शाहीन बाग को लेकर आप व कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया।
कल शाह ने कहा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहते हैं कि वह शाहीन बाग वालों के साथ है। यह बयान उनका दिल्ली की शांति को तोड़ने वाला है। आम आदमी पार्टी व कांग्रेस युवा व अल्पसंख्यकों को भड़काने का काम कर रही है। शाह ने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों ने दिल्ली में दंगा करवाया। जेएनयू में बच्चे नारा लगाते है कि भारत तेरे टुकड़े हों एक हजार।
शाह ने कहा टुकड़े गैंग को बचा रहे केजरीवाल शाह ने आगे कहा कि ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए। जब उन्हें जेल भेजा गया तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मफलर पहन कर विरोध करने पहुंच गए थे। थोड़ी देर बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी समर्थन में पहुंच गए। इसके बाद शाह ने टुकड़े-टुकड़े गैंग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत माता के टुकड़े करने की बात करने वालों को जेल में भेजने से कोई नहीं रोक सकता।
दिल्ली फतह करने का मंत्र वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिल्ली फतह करने का मंत्र दिया था। पालम और महरौली विधानसभा में संगठनात्मक बैठक की। जहां मिजोरम प्रभारी पवन शर्मा भी मौजूद रहे। नड्डा ने कहा कि तय है कि अबकी बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी।
क्षेत्र में की गई मेहनत हमें जीत दिलाएगी। बीजेपी का रिकॉर्ड काम करने का है। दिल्ली की सत्ता में बिना रहे भी कार्यकर्ता काम करते रहे हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
ग्राहकों को झटका, अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम
SHP गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
बजट 2023 - दिल्ली पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए मिला 11 हजार करोड़ से...
अडाणी के मुद्दे को संसद में संयुक्त रूप से उठाने पर विपक्षी दल सहमत
क्रिप्टो मुद्राओं के नियमन पर जी20 में नीतिगत सहमति बनाने की कोशिशः...
SAT ने सत्यम घोटाले में राजू बंधुओं पर रोक के SEBI आदेश को निरस्त...
अडाणी कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौते में संशोधन चाहता है बांग्लादेश
सुप्रीम कोर्ट ने चेताया - हमारे आदेश के बावजूद नफरती भाषणों पर कोई...
अडानी प्नकरण पर चुप भाजपा चुनावी तैयारियों में जुटी, नगालैंड में...
कानून मंत्री रीजीजू ने कोर्ट में नियुक्त न्यायाधीशों की श्रेणियों का...