Saturday, Jun 10, 2023
-->
delhi bjp mla vijender gupta suspended from assembly till next budget

दिल्ली भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता अगले बजट तक विधानसभा से निलंबित

  • Updated on 3/21/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विजेंद्र गुप्ता को एक साल के लिए यानी अगले बजट सत्र तक निलंबित कर दिया।

इससे पहले दिन में, गुप्ता ने बजट विवरण कथित रूप से लीक करने पर विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस दिया था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा, ‘‘नियमों के मुताबिक इस तरह का नोटिस तीन घंटे पहले दिया जाना चाहिए। आप यह भी कह रहे हैं कि इस पर चर्चा होनी चाहिए। ऐसा लगता है कि इसका उद्देश्य हंगामा करना और सदन का समय बर्बाद करना है।'

विधानसभाध्यक्ष ने गुप्ता को कड़ी चेतावनी भी दी। उनके द्वारा दिए गए नोटिस में सोमवार को विधानसभा में पेश ‘परिणाम बजट' के ब्योरे के लीक होने का उल्लेख है।

अपराह्न दो बजे के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, गुप्ता ने फिर से इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद आप विधायक संजीव झा ने उन्हें एक साल के लिए निष्कासित करने की मांग की। सदन द्वारा प्रस्ताव पारित कर दिया गया और गोयल ने कहा कि गुप्ता को अगले बजट सत्र तक दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित किया जाता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.