नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत' ( Ayushman Bharat Scheme) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गरीबों के लिए एक आशा की किरण बताया है। वहीं दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) प्रशासित दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) पर ये योजना लागू न करने के लिए निशाना साधा है।
#AyushmanBharat योजना से एक साल में 47 लाख लोगों का इलाज हुआ है, लेकिन जनता विरोधी केजरीवाल के अहंकार के कारण दिल्लीवासियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। #SaalEkAyushmanAnek pic.twitter.com/krOPb3YeMU — BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 23, 2019
#AyushmanBharat योजना से एक साल में 47 लाख लोगों का इलाज हुआ है, लेकिन जनता विरोधी केजरीवाल के अहंकार के कारण दिल्लीवासियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। #SaalEkAyushmanAnek pic.twitter.com/krOPb3YeMU
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि आयुष्मान भारत केवल एक स्वास्थ्य योजना नहीं है। ये देश के 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए एक आशा की किरण हैं। ये योजना गरीबी और बीमारियों के दुष्चक्र को तोड़ती है। इस योजना से हर बीमारी के इलाज का खर्च उठाना एक आम आदमी के लिए संभव हो पा रहा है।
#AyushmanBharat is more than just a healthcare scheme - it is a beacon of hope to more than 50 crore of India's most vulnerable people. It is breaking the vicious cycle of poverty & disease while making healthcare affordable and accessible. #SaalEkAyushmanAnek — Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2019
#AyushmanBharat is more than just a healthcare scheme - it is a beacon of hope to more than 50 crore of India's most vulnerable people. It is breaking the vicious cycle of poverty & disease while making healthcare affordable and accessible. #SaalEkAyushmanAnek
'सीएम केजरीवाल के कारण दिल्लीवालों को नहीं मिल रहा लाभ' वहीं दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक साल के अंदर 47 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली वाले इसका लाभ नहीं उठा सकते क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने हठ और बीजपी के प्रति रोष के कारण इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया।
47 lakh people got treatment in 1st year under Ayushman Bharat scheme. Unfortunately Delhi is not getting benefits of this scheme due to the arrogance of CM Kejriwal.#SaalEkAyushmanAnekhttps://t.co/JFGS4d1N0A — BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 23, 2019
47 lakh people got treatment in 1st year under Ayushman Bharat scheme. Unfortunately Delhi is not getting benefits of this scheme due to the arrogance of CM Kejriwal.#SaalEkAyushmanAnekhttps://t.co/JFGS4d1N0A
'बीजेपी सरकार के आते ही दिल्ली में लागू की जाएगी योजना' बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को खत लिख कर कहा था कि दिल्ली में पहले से ही एक अच्छी स्वास्थ्य योजना चल रही है। यहां पर किसी अन्य स्वास्थ्य योजना की जरूरत नहीं है। ये योजना न लागू करने के लिए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली सरकार को नाकामपंथी तक कह चुके हैं। साथ ही उन्होंने वादा किया है कि चुनाव जीत कर दिल्ली में बीजेपी के स्ता संभालते ही आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी जाएगी।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...