Friday, Sep 29, 2023
-->
delhi-book-fair-will-be-online-in-september-and-offline-in-december

सितंबर में ऑनलाइन तो दिसंबर में ऑफलाइन होगा दिल्ली पुस्तक मेला

  • Updated on 8/28/2022

नई दिल्ली। अनामिका सिंह। लंबे समय से पुस्तक प्रेमियों द्वारा 28वें दिल्ली पुस्तक मेले के ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाने का इंतजार किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रकाशक संघ (एफआईपी) कार्यकारिणी द्वारा इस साल ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में दिल्ली पुस्तक मेले का आयोजन करने का निर्णय हाल ही में एक बैठक के दौरान लिया है। बैठक के बाद तय हुआ है कि आगामी 13-17 सितंबर को दिल्ली पुस्तक मेला ऑनलाइन व 21-25 दिसंबर 2022 तक ऑफलाइन यानि फिजिकल मोड में मेले का आयोजन प्रगति मैदान में किया जाएगा। 
यूनेस्को सूची में दुर्गापूजा शामिल होने राष्ट्रीय संग्रहालय में मना जश्न

थीम व प्रवेश शुल्क जल्द होगा तय
मालूम हो कि कोविड 19 के चलते दिल्ली पुस्तक मेला साल 2020 व 2021 में ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था, जिसके काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिले। लाखों की संख्या में पाठकों ने ऑनलाइन मेले में सिर्फ उपस्थिति ही दर्ज नहीं करवाई थी बल्कि किताबों की जमकर खरीदारी भी की थी। लेकिन इस बार पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब दिल्ली पुस्तक मेले का दो बार आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन मोड में दिल्ली पुस्तक मेले में करीब 100 भारतीय और लगभग इतने ही विदेशी प्रकाशक भाग लेंगे। मेले में 15 हजार से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी। अनुमान है कि ऑनलाइन मेले में 2 लाख से अधिक साहित्य प्रेमी शामिल होंगे। जबकि ऑफलाइन मोड में दिल्ली पुस्तक मेला प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह मेला भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) के साथ मिलकर आयोजित होगा। मेले के लिए स्टॉल बुकिंग सितंबर माह के आखिर या अक्टूबर माह के पूर्वार्ध में शुरू हो सकती है। इस मेले की थीम एवं प्रवेश शुल्क को लेकर जल्द ही आइटीपीओ और एफआइपी की एक बैठक होगी जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
गरीब परिवार के बच्चे भी सेना में अधिकारी बन करेंगे देश सेवा : केजरीवाल

पहली बार होगा दो बार दिल्ली पुस्तक मेले का आयोजन : नवीन गुप्ता
दिल्ली पुस्तक मेला आयोजन समिति अध्यक्ष एवं एफआईपी कार्यकारिणी सदस्य नवीन गुप्ता ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब दिल्ली पुस्तक मेला ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में दो बार आयोजित किया जा रहा है वो भी 3 माह के अंतराल में। मेले की तिथि तय हो चुकी है अन्य औपचारिकताएं भी जल्द पूरी हो जाएंगी। आईटीपीओ व एफआईपी की बैठक के बाद थीम व अन्य घोषणाएं की जाएंगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.