नई दिल्लीा/टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil bailjal) के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने दिल्ली में राम राज्य की बात कही। साथ ही खुद को बजरंगबली और श्रीराम का भक्त बताया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास को एक क्रांति बताया।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 5-6 सालों में शिक्षा क्षेत्र में जो काम हुआ है उसे क्रांति के रूप में देखा जा रहा है। अब गरीबों के बच्चे भी फर्राटे की अंग्रेजी बोल रहे हैं, वे इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे हैं। सरकारी स्कूल के बच्चे अमीरों के बच्चों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बढ़ रहे हैं।
'दिल्ली के इस बजट में है साल 2047 का विजन', पढ़ें क्या-क्या बोले सीएम केजरीवाल
आजादी के बाद दो पार्टियों ने किया राज मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पिछले 1 साल में देश और दिल्ली ने कोरोना महामारी का सामना किया। नेता चाहे कितनी भी तारीफ कर ले लेकिन अस्पताल में इलाज तो डॉक्टर्स ने किया। हम और सदन दिल से डॉक्टर्स, नुर्सेस, फ्रंटलाइन वारियर्स और वैज्ञानिकों का धन्यवाद करते है।
सीएम ने कहा कि आजादी के बाद से दो पार्टियों ने इस देश में राज किया। इन्होंने शिक्षा व्यवस्था को जानबूझकर गरीब और अनपढ़ रखा है। ये चाहते थे कि ये बच्चे अनपढ़ और गरीब रहेंगे तो अमीरों को अपनी फैक्ट्रियों और घरों के लिए सस्ते मजदूर मिल सकेंगे।
राम राज्य से प्रेरणा लेकर सीएम केजरीवाल ने बनाए 10 सिद्धांत
69000 करोड़ का बजट बता दें कि इस बार दिल्ली के लिए केजरीवाल सराकर की ओर से उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने साल 2021-22 के लिए दिल्ली का बजट (Delhi Budget 2021) पेश किया। दिल्ली के लिए इस बार भी बजट को बढ़ाया गया है। पिछली बार जो बजट 65000 करोड़ था उसे बढ़ाकर 69000 कर दिया गया है। जो पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा है।
इस साल दिल्ली सरकार ने शिक्षा (Education Sector) के लिए 16377 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए हैं। शिक्षा का यह बजट पिछले 6 बजटों के अनुसार 25 फीसद ही रखा गया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि इस वर्ष स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और ऊपर ले जाने के लिए वह इस वर्ष 3 बड़े कदम उठा रही है।
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला- Delhi Board of School Education को दी मंजूरी
बेहत शिक्षा के लिए तीन कदम
ये भी पढ़ें:
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...
नर्मदा नदी में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए गुजरात सरकार का राहत...
देश में एक चुनाव कराने के विषय पर हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक
दानिश अली के अशोभनीय आचरण की भी जांच की जाए : भाजपा सांसद निशिकांत...
हिमंत की पत्नी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ किया मानहानि का...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED के समन को झारखंड हाई कोर्ट में दी...
PM मोदी ने वाराणसी में किया अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास
पुलिस की लचर जांच से निराश सुप्रीम कोर्ट ने की जांच संहिता की हिमायत
कांग्रेस ने BJP के साथ गठबंधन के बाद JDS की धर्मनिरपेक्ष साख पर उठाए...