Saturday, Jun 03, 2023
-->
delhi cm arvind kehriwal delhi govt fight against coronavirus kmbsnt

CM केजरीवाल ने बताया कैसे लड़ी कोरोना से जंग, क्या है दिल्ली मॉडल जिसकी PM ने की तारीफ

  • Updated on 7/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की कम होती दर के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली ने कैसे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी। उन्होंने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबसे पहले खुशी जाहिर की कि जिस प्रकार से अनुमान लगाया गया था दिल्ली में उस प्रकार से कोरोना केस में इजाफा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र के हिसाब से आज तक दिल्ली में सवा दो लाख केस हो जाने चाहिए थे। आज यहां 1 लाख 15 हजार केस हैं। 

उन्होंने कहा कि केंद्र के हिसाब से आज दिल्ली में 34 हजार बेड्स की संख्या की जरूरत होती। आज केवल 4 हजार बेड्स की जरूरत पड़ रही है। हमने 15 हजार बेडस् का इंतजाम कर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुमान था कि 15 जुलाई तक दिल्ली में  1 लाख 34 हजार केस एक्टिव होंगे। लेकिन आज केवल 18,664 केस एक्टिव हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए सभी लोगों ने मिलकर डेढ़ महीने दिन रात मेहनत की है और स्थिति पर काबू पाया। मैं दिल्ली की दो करोड़ जनता को धन्यवाद देता हूं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से जंग में हमने तीन सिद्धांत अपनाए। 

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1600 से ज्यादा केस, 35 की मौत

वो तीन सिद्धांत हैं-

  • सबके साथ मिलकर काम करना। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने ये निष्कर्ष निकाला कि इसको अकेले नहीं जीता जा सकता। इसलिए हमने सबका साथ मांगा और सभी ने हमारा साथ दिया है। इसके लिए मैं केंद्र, होटल, बैंक्वेट हॉल, धार्मिक स्थल, बीजेपी, कांग्रेस सबका धन्यवाद करता हूं। 
  • दूसरा सिद्धांत कमियों को सुधारना। उन्होंने कहा कि जब चीजें गलत चल रही थी तो हर व्यक्ति कमियां निकाल रहा था, हमने उसका बुरा नहीं माना उनको सुधारा। एलएनजेपी के बारे में नुक्स निकाले जा रहे थे उसकी कमियां नोट की। मैंने खुद पत्रकारों से कमियां पूछी। आज उसी अस्पताल की तारीफ हो रही है। इसका श्रेय अस्पताल के पूरे स्टाफ को देता हूं
  • तीसरा सिद्धांत हम सब लोगों ने मिलकर हार नहीं मानी। अगर हार मान लेते तो पता नहीं कितनी मौत हो जाती। 

लंबे समय से लटके राशन कार्ड जल्द बनाएगा विभाग, 8 लाख लाभार्थियों को होगा फायदा

'पीएम मोदी ने की दिल्ली मॉडल की तारीफ'
आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मॉडल की तारीफ की। सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली मॉडल आखिर है क्या।

  • टीम वर्क
  • टेस्टिंग बढ़ाई
  • होम आइसोलेशन को बढ़ावा दिया और प्रभावी नीति लागू की। 
  • एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई
  • अस्पतालों में होल्डिंग रूम बनाया जहां ऑपचारिकता पूरी होने तक मरीज को तुरंत इलाज मिले

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अंत में मैं बस यही कूहंगा कि जून के मुकाबले आज दिल्ली में बेहतर स्थिति है, लेकिन इसके बाद हमें लापरवाह नहीं होना है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.