नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा में आज उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने साल 2021-22 ते लिए दिल्ली का बजट (Delhi Budget 2021) पेश किया। दिल्ली के लिए इस बार भी बजट को बढ़ाया गया है। पिछली बार जो बजट 65000 करोड़ था उसे बढ़ाकर 69000 कर दिया गया है। बजट पेश होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थियों में ये बजट पेश हुआ। इसमें समाज के सभी तबकों का ध्यान रखा गया। सभी धर्म और जाति के लोगों को ध्यान में रखा गया।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल में पूरी दुनिया के अंदर कोरोना के कारण कठिन परिस्थियां थी। दिल्ली सरकार की आय कम हो गई थी और खर्चा बढ़ गया था। इन परिस्थितियों में लोगों को राशन दिया गया। 10 लाख लोगों के लिए खाना बनवाते थे। टैक्सी ड्राइवर और बुजुर्गों आदि के लिए महीने में 5 हजार रुपये दिए गए। मुझे बेहद खुशी है कि इतनी कठिन परिस्थितियों में भी इस बार का बजट बढ़ाया गया। पिछले साल का बजट 65000 करोड़ था इस बार का बजट 69000 करोड़ है। जो पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा है।
Delhi budget 2021- दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी वैक्सीन
टैक्से देने के लिए दिल्ली की जनता का शुक्रिया- केजरीवाल सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने इतनी कठिन परिस्थियों में भी अपना टैक्स दिया और अपनी जिम्मेदारी पूरी की जिससे कि सरकार अच्छे से चल रही है। सरकार की सारी सब्सिडी जारी है। पानी की सब्सिडी, फ्री शिक्षा, अस्पतालों में फ्री सेवा, महिलाओं की बसों की फ्री सेवा जारी रही। इस बजट में भी ये सारी सुविधाएं जारी रहेंगी।
सीएम ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है हमारी सरकार की जो परंपरा रही है उसके तहत इस बजट में एक चौथाई बजट शिक्षा के ऊपर और 14 प्रतिशत बजट स्वास्थ्य सेवाओं के ऊपर खर्च किया जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के ऊपर सबसे अधिक फोकस किया गया है।
दिल्ली का बजट सरप्लस में सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से दिल्ली का बजट सरप्लस में है। दिल्ली के बजट में घाटा नहीं हुआ। सीएजी की रिपोर्ट में भी कहा गया कि दिल्ली में घाटे का बजट नहीं बल्की सरप्लस वाला बजट पेश होता है। जब से हमारी सरकार आई है तब से केवल सरप्लस वाला बजट आ रहा है। आज जो बजट पेश किया गया ये भी सरप्लस बजट है। आज के बजट की खासियत है कि इस्टैबलिश्मैंट की कॉस्ट केवल 55 प्रतिशत है।
आर्थिक सर्वेक्षण में चौंकाने वाला खुलासा- दिल्ली में 1 हजार की आबादी पर 600 से ज्यादा वाहन
इस बजट में 2047 का विजन सीएम ने बताया कि आजादी का 75 साल चल रहा है, दिल्ली सरकार लोगों के साथ मिलकर इसे मनाएगी। लोगों की आकांशाए जानने का वक्त है। 2047 में भारत कैसा होना चाहिए उस सपने की नीव अभी से रखनी पड़ेगी। उस नींव को रखने का काम दिल्ली सरकार ने अपने बजट में किया। दिल्ली की परकैपिटा इनकम 2047 में हमें सिंगापुर के परकैपिटा इनकम के बराबर करना है। इसे 16 गुना बढ़ाऐंगे। 2048 का ओलंपिक गेम दिल्ली के अंदर होना चाहिए। इसके लिए दिल्ली बिड करेगा और इन्फ्रास्ट्रक्टर विकसित करेगा। इस बजट में 2047 का विजन दिया गया है। देशभक्ति कार्यक्रमों को आयिजित करने के लिए भी स्पेशल बजट का प्रावधान किया जाएगा।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
गृह मंत्रालय के आदेश पर NIA ने संभाली अंबानी के घर के निकट मिले वाहन मामले की जांच
महिला किसानों ने महिला दिवस के मौके पर प्रदर्शन स्थलों पर संभाला मोर्चा
किसानों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का किया विरोध, गांव आए तो लगाए मुर्दाबाद के नारे
अभिषेक बनर्जी के घर सीबीआई, कोयला चोरी मामले में उनकी पत्नी, साली को नोटिस
Delhi-NCR में आज से चलेंगी लोकल ट्रेनें, ऐसे टिकट करनी होगी बुक
किसानों ने आंदोलन तेज करने के लिए अपने नए कार्यक्रमों का किया ऐलान
पश्चिम बंगाल : ममता सरकार ने की पेट्रोल, डीजल पर टैक्स में कमी
केरल में हिंदू युवतियों के इस्लाम में धर्मांतरण पर रिपोर्ट मंगाएंगे केरल के गवर्नर
AAP का भाजपा पर आरोप- MCD अधिकारियों ने बिना जानकारी दिए बजट कराया...
Nawazuddin के घर में पत्नी आलिया के साथ हो रही है बदसलूकी, Video देख...
सिद्धार्थ को नहीं पसंद Kiara Advani की ये हरकत, शादी से 3 दिन पहले...
Kiara को मेंहदी लगाने राजस्थान पहुंची Veena Nagda, अंबानी परिवार की...
BBC डॉक्यूमेंट्री बैनः SC ने केंद्र को नोटिस जारी, 3 हफ्ते में मांगा...
Nawazuddin Siddiqui की मां ने लगाए बहू पर आरोप, कहा -'नहीं है ये...
कंझावला मामला: अंजलि की विसरा रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा
शाहरुख खान की हीरोइन करने जा रही हैं शादी, इस दिन लेंगी सात फेरे
अडाणी समूह के शेयरों में जारी है गिरावट, अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर...
Video: इस भव्य महल में सात फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ, यहां देखें...