नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए बीजेपी (BJP) द्वारा प्रदेश के लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन (Free Corona Vaccine) देने के वादे को लेकर समूचा विपक्ष किरकिरी कर रहा है। अब इस मामले में दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को फ्री कोरोना वैक्सीन मिलनी चाहिए। इसपर सबका अधिकार है।
Coronavirus: प्लाज्मा थेरैपी का मरीजों पर दिख रहा कम असर, गोवा में इलाज जारी
फ्री वैक्सीन पर पूरे देश का अधिकार बिहार में बीजेपी के चुनावी वादे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फ्री वैक्सीन पर देश के हर नागरिक का अधिकार है। दिल्ली में एक फ्लाइओवर का उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना वैक्सीन बन जाती है, तो देश के सभी लोगों को इसे मुफ्त में दिया जाना चाहिए।
दिल्ली में घर बनवा रहे लोगों के लिए खास खबर- इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो भरना होगा भारी जुर्माना
सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर का उद्धाटन बता दें कि सीएम केजरीवाल ने आज दिल्ली के सीलमपुर (Seelampur) शास्त्री पार्क (Shastri Park) के भयंकर जाम में फस रहे लोगों को बड़ी राहत दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सीलमपुर शास्त्री पार्क फ्लाईओवर (Flyover) का उद्घाटन किया। इन दोनों प्वाइंटों पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने फ्लाईओवर निर्माण शुरू किया था।
नजरबंद करने के जवाब में तिहाड़ प्रशासन बोला- सेल से बाहर कैदियों को देख सकता है खालिद
विपक्षी दलों ने भाजपा को घेरा बता दें कि प्रमुख विपक्षी दलों ने बिहार के लोगों को कोरोना वायरस का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने के भाजपा के चुनावी वादे को लेकर गुरुवार को उस पर राजनीतिक लाभ के लिए महामारी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के इस वादे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भारत सरकार ने कोविड के टीके के वितरण की रणनीति की घोषणा कर दी है और अब लोग इसे हासिल करने की जानकारी के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों पर गौर कर सकते हैं।
बिहार चुनाव में उतरने से पहले राहुल ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा
चुनाव आयोग को संज्ञान लेने का कहा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें वैक्सीन दूंगा।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में मुफ्त टीके का वादा करके भाजपा स्वास्थ्य सेवा का राजनीतिकरण कर रही है। कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा कि निर्वाचन आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि मुफ्त टीके को लेकर सरकार का रवैया चुनिंदा नहीं हो सकता।
सावधान! दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण, दो दिन तक कोई राहत की उम्मीद नहीं
बीजेपी ने दी सफाई वहीं, भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि टीका सभी भारतीय नागरिकों को बहुत कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा और राज्य इसे मुफ्त कर सकते हैं तथा बिहार में भाजपा ऐसा करेगी। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य राज्य का विषय होता है, इसलिए यह राज्यों पर निर्भर करता है कि वो लोगों को टीका मुफ्त उपलब्ध कराएंगे या नहीं।
बड़े पैमाने पर केंद्र सरकार करेगी कोरोना वैक्सीन की खरीद, मुफ्त उपलब्ध कराने का है वादा
BJP ने किया फ्री वैक्सीन देने का वादा गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का 'संकल्प पत्र' जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पटना में कहा कि कि जब तक कोरोना वायरस का टीका नहीं आता है, तब तक मास्क ही टीका है, लेकिन जैसे ही टीका आ जायेगा तो भारत में उसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा संकल्प है कि जब टीका तैयार हो जायेगा तब हर बिहारवासी को कोरोना वायरस का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
हरकी पैडी पहुंचे पहलवान, गंगा में मेडल विसर्जित करने से टिकैट ने रोका
पहलवानों का मुद्दा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में भी गूंजा, भारतीय...
पंजाब मंत्रिमंडल का विस्तार: गुरमीत खुडियां, बलकार सिंह बनेंगे मंत्री
अडाणी ग्रुप में विदेशी कंपनियों के निवेश को लेकर कांग्रेस ने साधा...
दिल्ली सेवा अध्यादेश: माकपा ने AAP का समर्थन करने का किया ऐलान
मोदी सरकार नारों और झूठे वादों की बैसाखियों पर चल रही है: जयंत चौधरी
बृज भूषण शरण सिंह के समर्थन में आगे आया अयोध्या के साधुओं का समूह
खरगे का कटाक्ष - मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा लेक्चर...
दिल्ली मेट्रो ने शुरू की एयरपोर्ट लाइन पर व्हाट्सऐप आधारित टिकट...
वैष्णो देवी जा रही बस के पुल से गिरने पर 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 57...