Tuesday, Oct 03, 2023
-->
delhi cm arvind kejriwal press conference on water crisis in delhi

दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने माफ किए 5-7 साल पुराने पानी के बिल, मिलेगा 24 घंटे पानी!

  • Updated on 8/27/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली (New Delhi) सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में पानी की समस्या (Water Crisis) से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के विषय में बताया। साथ ही जिन लोगों ने 5-7 साल से पानी का बिल नहीं दिया है उनका बिल माफ करने की भी घोषणा की है।  

सीएम केरीवाल ने बताया कि पिछले 5 साल में हमने कई सुधार किए हैं। 58 फीसद क्षेत्रों में पानी की पाइप लाइन बिछी थी, हमने 93 फीसद एरिया में पाइपलाइन बिछा दी है। दिल्ली में 1200 एमजीडी (MGD) पानी की जरूरत है। आज 940 एमजीडी पानी की आपूर्ति हुई है। अभी भी पानी की कमी है। दिल्ली को टैंकर माफिया से निजात मिल गई है। 

पहली महिला DGP के निधन पर CM केजरीवाल ने जताया शोक, AAP से था 'गहरा नाता'

'अब नहीं चलते किसी विधायक के टैंकर'

आगे सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब किसी विधायक के टैंकर नहीं चलते। पहले 900 एमजीडी पानी में से 600 एमजीडी पानी पहुंचता था। इस पानी की निगरानी के लिए 3000 फ्लो मीटर लगाए गए हैं। अब हमारी प्लानिग है कि दिल्ली को 24 घंटे पानी मिले। इस योजना पर हम काम कर रहे हैं। बाढ़ के पानी को रोकने का काम शुरू किया गया है। वहीं डीडीए से नई झीलें भी मिली हैं।

दिल्ली में अब नहीं भटकेंगे मरीज! सरकार ने अस्पतालों के लिए लिया ये बड़ा फैसला

'30 से 40 प्रतिशत बढ़ा पानी का प्रोडक्शन'

सीएम ने बताया कि पानी का प्रोडक्शन 30 से लेकर 40 फीसद बढ़ाया जाएगा। आज हमारे पास पानी के बिल के एरियर बहुत अधिक हो गए हैं। 5 से 7 साल के लोगों के बिल पेंडिंग हैं। इन्हें माफ किया जा रहा है। जिन  के घर में चालू मीटर हैं उन्हें लाभ मिलेगा। 30 सितंबर तक जो भी अपना मीटर लगवा लेगा, उसे भी इसका लाभ मिल सकेगा। 

दर्जी और CM केजरीवाल के बेटे का IIT में होगा दाखिला, इस योजना ने किया सपना साकार

'व्यावसायिक मीटरों को मिलेगी छूट'

E से H श्रेणी तक का बिल पूरी तरह माफ किया जाएगा। A व B को भी इसका लाभ मिलेगा। व्यावसायिक मीटरों को भी छूट दी जाएगी। सरकार को 600 करोड़ का राजस्व लाभ मिलेगा। इस योजना से साढ़े 13 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इस समय 2500 करोड़ का एरियर घरेलू मीटर और 1500 करोड़ व्यावसायिक मीटरों का एरियर बकाया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.