नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए हरियाणा और पंजाब के किसानों का संगठन दिल्ली आ रहा है। किसानों के दिल्ली कूच करने की तैयारी को देखते हुए बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट पर है। वहीं भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इस बीच हरियाणा में अंबाला के पास शंभु बॉर्डर पर दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों पर पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस पर दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मार्च कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों पर ये जुर्म बिलकुल गलत है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है।
कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान आज पहुंचेंगे दिल्ली, High Alert पर पुलिस प्रशासन
दिल्ली सीएम ने किया ट्वीट मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'केंद्र सरकार के तीनों खेती बिल किसान विरोधी हैं। ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं। किसानों पर ये जुर्म बिलकुल गलत है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है।'
केंद्र सरकार के तीनों खेती बिल किसान विरोधी हैं। ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं। किसानों पर ये जुर्म बिलकुल ग़लत है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है। — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2020
केंद्र सरकार के तीनों खेती बिल किसान विरोधी हैं। ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं। किसानों पर ये जुर्म बिलकुल ग़लत है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी ये सलाह
किसानों पर पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल बता दें कि दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है। किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। वहीं हरियाणा में किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-जम्मू हाइवे पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है। किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और वे वाहनों की जांच भी कर रहे हैं।
किसान रैली के चलते NCR की आधा दर्जन मेट्रो लाइन बंद, यात्रियों को हुई बहुत परेशानी
हरियाणा सरकार ने उठाए सख्त कदम आपको बता दें कि केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' को विफल बनाने के लिए बुधवार को हरियाणा ने पंजाब से सटी अपनी सीमा पर अवरोधक लगा दिए थे। इसके साथ ही पड़ोसी राज्य के साथ बस सेवा भी निलंबित कर दी। हरियाणा पुलिस ने किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए अंबाला और कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी की बौछारों का भी उपयोग किया। भाजपा शासित हरियाणा ने किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' के मद्देनजर पंजाब के साथ अपनी बस सेवा बुधवार से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी।
कौंडली के कोटाधारकों ने जताया विरोध, आम आदमी पॉलीक्लिनिक पर किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन
किसान रैली के चलते NCR की मेट्रो लाइन बंद किसान रैली के चलते मेट्रो के स्टेशनों (Metro Station) पर भीड़भाड़ की संभावनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस की सलाह पर एनसीआर के कई इलाकों में मेट्रो की सेवाएं दोपहर दो बजे तक के लिए बंद कर दी गई है। इससे दिल्ली से सटे इलाकों- नोएडा, वैशाली, फरीदाबाद, गाजियाबाद से दिल्ली के ऑफिसों में काम करने आने वालों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा।
दिल्ली मेट्रो के अनुसार सुबह से दोपहर दो बजे तक अलग-अलग लाइनों पर आवाजाही नहीं होगी और दो बजे के बाद ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू होगी। हालांकि पिंक लाइन (लाइन नंबर 7), ग्रे लाइन (लाइन नंबर नौ), एयरपोर्ट व रैपिड मेट्रो लाइन पूरी तरह से बिना किसी बाधा के चलती रहेंगी।
भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म, भूटान को भेजी 1.5 लाख कोविड-19 टीकों की...
PMAY: पीएम मोदी आज UP के लाखों लोगों को 2,691 करोड़ रुपये की सहायता...
गणतंत्र दिवस समारोह में किसान आंदोलन का नहीं होगा असर! थ्री लेयर...
Corona World Live: दुनिया में अब तक 96,624,404 लोग हुए संक्रमित,...
Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
कृषि कानूनों पर अपनी राय रखने से बचेगी SC कमेटी, किसानों को दिया ये...
Delhi Weather Updates: कोहरे की चादर और कड़ाके की ठंड में कांपी...
पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा, कोहरे के कारण आपस में भिड़ी...
Coronavirus Live: देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या...
आज राष्ट्रपति जो बिडेन और कमला हैरिस भारी सुरक्षा के बीच लेंगे शपथ