Friday, Sep 29, 2023
-->
delhi cm arvind kejriwal will hold two meetings third wave of covid19 pragnt

कोरोना की तीसरी लहर टालने की जद्दोजहद शुरू, CM केजरीवाल की दो अहम बैठकें आज

  • Updated on 6/4/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब थमता हुआ नजर आ रहा है। यहां संक्रमण दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वहीं इस बीच कोरोना की तीसरी लहर पर चर्चा जोरो पर है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम केजरीवाल आज कोविड19 की संभावित तीसरी लहर पर विशेषज्ञों और तैयारी समितियों के साथ दो बैठक करेंगे। 

PM मोदी ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से की बात, वैक्सीन सप्लाई पर हुई चर्चा

तीसरी लहर पर चर्चा करने के लिए करेंगे बैठक 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को दो बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11 बजे विशेषज्ञों की समिति और दोपहर तीन बजे तैयारी करने वाली समिति के साथ बैठक करेंगे।' दिल्ली सरकार ने शहर में 27 मई को अस्पतालों में बुनियादी ढांचे, ऑक्सीजन संयंत्रों और दवा आपूर्ति आदि की वर्तमान स्थिति और अनुमानित आवश्यकता का आकलन करने के बाद कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने के वास्ते 13 सदस्यीय एक समिति का गठन किया था।

देश के डॉक्टरों को कोरोना और BJP सरकार की बेअदबी से बचाने की जरूरत- राहुल गांधी

इस लहर में बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका
वहीं, कोरोना वायरस की तीसरी तहर के प्रभाव को कम करने की रणनीति तैयार करने और उसके प्रबंधन के लिए विशेषज्ञों की आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। बता दें कि देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में कोविड की तीसरी लहर को रोकने और बच्चों को कोरोना की चपेट में आने से बचाने के लिए केजरीवाल सरकार अभी से तैयारी में जुट गई है। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका है। 

Coronavirus: 24 घंटे में 1.31 लाख नए मामले, 2 लाख से ज्यादा ठीक हुए, 2,705 की मौत

भारत में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 31 हजार 280 नए मरीज मिले हैं। वहीं 2 लाख 5 हजार 771 ठीक हो गए और 2,705 की मौत हो गई। नए मरीजों का आंकड़ा लगातार चौथे दिन 1.50 लाख से कम रहा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2.85 करोड़ हो गया है, वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2.65 करोड़ हैं। इस खतरनाक वायरस के कारण अबतक 3.40 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब भी 6.31 लाख मरीज कोरोना से अपना इलाज करवा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.