नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच आज पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि 10 नवम्बर को शहर में कोविड-19 के सवाॢधक 8600 नए मामले सामने आए थे और उसके बाद से मामले तेजी से कम हो रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से एक हजार ICU बेड देने का अनुरोध किया।
Delhi CM Arvind Kejriwal sought PM’s intervention to get rid of pollution due to stubble burning from adjoining states especially in view of recent bio decomposer. CM sought reservation of additional 1000 ICU beds in central govt hospitals till third wave lasts: CMO — ANI (@ANI) November 24, 2020
Delhi CM Arvind Kejriwal sought PM’s intervention to get rid of pollution due to stubble burning from adjoining states especially in view of recent bio decomposer. CM sought reservation of additional 1000 ICU beds in central govt hospitals till third wave lasts: CMO
प्रदूषण को बताया जिम्मेदार साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि कोविड की तीसरी लहर का इतना असर कई कारणों की वजह से पड़ा, जिनमें से सबसे अधिक प्रदूषण जिम्मेदार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया, ताकि पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली के कारण होने वाले प्रदूषण से निजात पायी जा सके।
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली (Delhi) में 4,454 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,34,317 हो गई है। वहीं एक दिन में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 7,216 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।
राजधानी में कुल 37,329 एक्टिव केस बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 8,512 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,88,476 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 37,329 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 37,307 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।
राहुल गांधी बोले- मछुआरों को स्वतंत्र मंत्रालय चाहिए, सिर्फ एक विभाग...
मोदी सरकार ने सोशल मीडिया मंचों के लिए बनाए नए दिशा-निर्देश, विपक्ष...
MCD चुनाव में केजरीवाल ने झोंकी ताकत, बोले- AAP एकमात्र पार्टी जो BJP...
एकता, भट्ट ने मोदी सरकार के ओटीटी दिशा-निर्देशों का किया स्वागत
मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' पर खतरे का साया! संदिग्ध कार में...
‘अखंड भारत’ बल से नहीं, बल्कि ‘हिंदू धर्म’ के जरिए संभव है : मोहन...
केजरीवाल सरकार अपनी कारों को इलेक्ट्रिक वाहनों में करेगी तब्दील :...
जम्मू-कश्मीर पुलिस दविंदर सिंह और हिजबुल आतंकी को लेगी हिरासत में
Ind v Eng Test Live: मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का जलवा, इंग्लैंड...
रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को...